ETV Bharat / state

युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इस दिन लगेगा रोजगार मेला, 1000 युवाओं का होगा चयन - बिहार में रोजगार

Jobs In Bihar: बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बेगूसराय में जिला नियोजन कार्यालय की ओर से अगले हफ्ते रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जहां एक हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा.

ो
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 17, 2024, 8:33 AM IST

बेगूसराय: 22 फरवरी को बेगूसराय में रोजगार मेला लगेगा. यह मेला संयुक्त श्रम भवन कैम्पस में गुरुवार को सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक रहेगा. मेले में बिहार और राज्य के बाहर की 10 कंपनी आ रही है. जिसमें राज्य के भीतर या फिर देश के अन्य इलाकों में भी युवाओं को नौकरी दी जाएगी.

10 बजे से 4 बजे तक मेले का आयोजन: 22 फरवरी की सुबह 10 बजे से 4 बजे तक इस मेले का आयोजन किया जाएगा. यहां पर बेरोजगारों को निजी क्षेत्र के राज्य और राज्य के बाहर की 10 बड़ी कंपनियों के द्वारा 1000 से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपल्ब्ध कराया जाएगा. इस दौरान शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो 8वीं पास से स्नातक/आईटीआई/डिप्लोमा/बीटेक और अन्य तकनीकी योग्यताधारी बेरोजगारों को साक्षात्कार के माध्यम से ऑन स्पॉट रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.

कौन-कौन कंपनी होंगी शामिल?: इस बार साल के सबसे बड़े रोजगार मेले में क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण बैंक, एडुवांटेज (आइसेक्ट), आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स, नव भारतफर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड, क्वेस कॉर्प, जी एस मोटर्स, फ्लिपकार्ट और फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस कंपनी शामिल होगी.

पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेज: रोजगार मेले में शामिल होने के लिए युवा आधिकारिक वेबसाइट ncs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. मेले में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को अपने बायोडाटा के साथ फॉर्म पूरा करना होगा, जिसमें आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र, मार्कशीट और दो रंगीन पासपोर्ट आकार के फोटो शामिल हैं.

बेरोजगारी दूर करने का प्रयास: नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश के अनुसार श्रम संसाधन विभाग, बिहार के निर्देश पर जिला नियोजनालय बेगूसराय के द्वारा जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन- सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले का आयोजन संयुक्त श्रम भवन कैम्पस में किया जाएगी. उन्होंने कहा कि सक्रिय रूप से नौकरी की तलाश करने के बावजूद जिन युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाता है, उनके लिए यह रोजगार मेला काफी अहम साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय के 10वीं पास बेरोजगार युवाओं को मिलेगी नौकरी, जानें किस दिन लगेगा रोजगार मेला

बेगूसराय: 22 फरवरी को बेगूसराय में रोजगार मेला लगेगा. यह मेला संयुक्त श्रम भवन कैम्पस में गुरुवार को सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक रहेगा. मेले में बिहार और राज्य के बाहर की 10 कंपनी आ रही है. जिसमें राज्य के भीतर या फिर देश के अन्य इलाकों में भी युवाओं को नौकरी दी जाएगी.

10 बजे से 4 बजे तक मेले का आयोजन: 22 फरवरी की सुबह 10 बजे से 4 बजे तक इस मेले का आयोजन किया जाएगा. यहां पर बेरोजगारों को निजी क्षेत्र के राज्य और राज्य के बाहर की 10 बड़ी कंपनियों के द्वारा 1000 से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपल्ब्ध कराया जाएगा. इस दौरान शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो 8वीं पास से स्नातक/आईटीआई/डिप्लोमा/बीटेक और अन्य तकनीकी योग्यताधारी बेरोजगारों को साक्षात्कार के माध्यम से ऑन स्पॉट रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.

कौन-कौन कंपनी होंगी शामिल?: इस बार साल के सबसे बड़े रोजगार मेले में क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण बैंक, एडुवांटेज (आइसेक्ट), आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स, नव भारतफर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड, क्वेस कॉर्प, जी एस मोटर्स, फ्लिपकार्ट और फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस कंपनी शामिल होगी.

पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेज: रोजगार मेले में शामिल होने के लिए युवा आधिकारिक वेबसाइट ncs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. मेले में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को अपने बायोडाटा के साथ फॉर्म पूरा करना होगा, जिसमें आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र, मार्कशीट और दो रंगीन पासपोर्ट आकार के फोटो शामिल हैं.

बेरोजगारी दूर करने का प्रयास: नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश के अनुसार श्रम संसाधन विभाग, बिहार के निर्देश पर जिला नियोजनालय बेगूसराय के द्वारा जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन- सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले का आयोजन संयुक्त श्रम भवन कैम्पस में किया जाएगी. उन्होंने कहा कि सक्रिय रूप से नौकरी की तलाश करने के बावजूद जिन युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाता है, उनके लिए यह रोजगार मेला काफी अहम साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय के 10वीं पास बेरोजगार युवाओं को मिलेगी नौकरी, जानें किस दिन लगेगा रोजगार मेला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.