सिवान के DRCC में युवाओं के लिए जॉब का सुनहरा मौका।@LRD_Bihar @SantoshksBJP@DeepakAnandIAS#job#JobFair#joboppurtunity#jobcamp#information#bihar#BiharLabourResourcesDept pic.twitter.com/F8idPaXxGo
— IPRD Bihar (@IPRDBihar) September 19, 2024
सिवान: बिहार के सिवान में आज रोजगार कैंप का आयोजन किया गया है. आईटीआई डिप्लोमा और पॉलिटेक्निक डिग्री धारकों के लिए यह एक सुनहरा मौका है. जहां डीआरसीसी में रोजगार कैंप लगाया गया है. नियोजन पदाधिकारी पिंकी भारती ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग की ओर से लगातार रोजगार कैंप लगाया जा रहा है. जिसमे अभी तक हजारों बेरोजगारों को नौकरी मिली है और वह कई राज्यों नौकरी कर रहे हैं.
क्या रोजगार कैंप का समय?: बता दें कि आज सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक यह रोजगार कैंप का आयोजन किया गया है. जिसमें अभी से काफी भीड़ जुटने लगी है. वहीं जब रोजगार मेले का आयोजन श्रम संसधान विभाग के द्वारा कराया जाता है, तो अक्सर काफी संख्या में युवा उसमें भाग लेने आते हैं.
सैलरी के साथ मिलेगी कई सुविधाएं: डीआरसीसी में रोजगार कैंप का आयोजन श्रम संसाधन विभाग के तरफ से कराया गया है. जिसमें कुल 180 पद होंगे, और सेलरी 14 हजार 500 से शुरू होकर 23 हजार तक होगी. इसमे आईटीआई, डिप्लोमा और पॉलिटेक्निक डिग्री वाले ही भाग ले सकेंगे, जिसमें उन्हें अच्छी सैलरी के साथ साथ, कैंटीन, बस, पीएफ, ईसीआईसी और इंश्योरेंस जैसी सुविधा मिल सकेगी.
'रोजगार कैंप' युवाओं के लिए एक उम्मीद: बड़ी संख्या में आए अभ्यर्थी सुबह से शाम रोजगार की तलास में रहते हैं. वो जब तक कुल पदों पर बहाली नहीं हो जाती तबतक इंटरव्यू और डिग्री की जांच कराते रहते हैं. देश में रोजगार एक बड़ी समस्या है, लोगों के पास डिग्रियां तो है लेकिन सरकार उतनी बहाली नहीं करती. ऐसे में इस तरह का आयोजन रोजगार ढूंढ रहे अभ्यर्थियों के लिए काफी लाभकारी होता है.