करनाल: हरियाणा के कच्चे कर्मचारियों ने शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी के आवास के घेराव की कोशिश (Employees Protest In Karnal) की. करनाल पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कर्मचारियों को रोक लिया. जिसके बाद पुलिस और कच्चे कर्मचारियों के बीच धक्का मुक्की देखने को मिली. बढ़ते विरोध को शांत करने के लिए पुलिस ने हल्के बल का इस्तेमाल भी किया. पुलिस की लाठी लगने से कई कर्मचारी घायल हो गए.
करनाल में कच्चे कर्मचारियों का प्रदर्शन: शनिवार को हरियाणा भर के विभिन्न विभागों के कच्चे कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर करनाल कर्ण पार्क में इकट्ठा हुए. यहां से प्रदर्शन करते हुए कर्मचारी प्रेम नगर स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए निकले. पुलिस ने सीएम आवास से थोड़ी दूर पहले ही बैरिकेडिंग कर कर्मचारियों को रोका. इस दौरान कर्मचारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस के साथ उनकी धक्का-मुक्की देखने को मिली.
सीएम आवास के घेराव की कोशिश: प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि हम कई सालों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन सरकार हमारी मांगे नहीं मान रही. इसी को लेकर हम प्रदर्शन करते हुए यहां पर पहुंचे हैं. कर्मचारियों ने कहा कि हमारी एक ही मांग है कि हमारे जितने भी कर्मचारी हैं, जो भी किसी भी विभाग का है उसको पक्का किया जाए. उन्होंने कहा कि हम यहां पर शांतिपूर्ण तरीके से अपना प्रदर्शन करने के लिए आए थे, लेकिन पुलिस के द्वारा हम पर लाठीचार्ज किया गया है. जिसमें कई कर्मचारी घायल हो गए हैं.
पुलिस ने किया हल्के बल का इस्तेमाल: उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से हम कच्चे कर्मचारियों के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन जितनी तनख्वाह पर हमें रखा गया था. उतनी ही तनख्वाह हमें अभी दी जा रही है. इतनी महंगाई के दौर में हमें घर चलना मुश्किल हो रहा है. इसी को लेकर हम आज यहां पर अपनी मांगों को लेकर पहुंचे थे, लेकिन पुलिस के द्वारा हम पर लाठीचार्ज किया गया. महिला कर्मचारियों ने कहा कि पुलिस ने हमारे ऊपर हल्का बल प्रयोग किया. जिसमें हमारे कई साथियों को चोटें आई हैं. हम तब तक यहां से नहीं जाएंगे. जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी.
ये भी पढ़ें- अपनी मांगों को लेकर सोनीपत में जिला पार्षदों का अनोखा प्रदर्शन