बलरामपुर रामानुजगंज : सरगुजा संभाग के संयुक्त स्वास्थ्य संचालक ने रामानुजगंज स्थित 100 बिस्तरों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगरा का जायजा लिया. इस दौरान ड्यूटी के दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित थे.जिन्हें स्वास्थ्य संयुक्त संचालक ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.स्वास्थ्य विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक के औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से नदारद पाए गए चार कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब करने के निर्देश दिए हैं. नोटिस का जवाब नहीं देने पर आगे कार्रवाई करने की बात भी संयुक्त संचालक ने की है.
अस्पताल की सुविधाओं का लिया जायजा : इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक ने रामानुजगंज सीएचसी अस्पताल में प्रसव कक्ष, एनआरसी, दवाई वितरण कक्ष, पंजीयन कक्ष, चिकित्सकों का ओपीडी रजिस्टर, लैब एक्स-रे और टीबी सेक्शन का निरीक्षण किया.
डॉ अनिल शुक्ला ने सभी डॉक्टर्स और कर्मचारियों को अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. इस दौरान प्रभारी विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ शरद चंद्र गुप्ता, बीपीएम गुलाब डहरिया सहित अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी भी मौजूद थे.
हॉस्पिटल प्रबंधन पर बिना अनुमति पेड़ काटने का आरोप, अफसर ने दिया कार्रवाई का भरोसा