ETV Bharat / state

Rajasthan: सम्राट मिहिर भोज विवाद, गुर्जरों के बाद राजपूत समाज ने बढ़ाई जिला प्रशासन की मुश्किलें, इंटरनेट शटडाउन का फैसला - MIHIR BHOJ CONTROVERSY

झालावाड़ में सम्राट मिहिर भोज को लेकर गुर्जर और राजपूत समाज में बनी टकराव की स्थिति. इंटरनेट शटडाउन का फैसला.

MIHIR BHOJ CONTROVERSY
झालावाड़ में इंटरनेट शटडाउन का फैसला (ETV BHARAT Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 17, 2024, 8:01 PM IST

झालावाड़ : जिले में सम्राट मिहिर भोज को लेकर गुर्जर और राजपूत समाज के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है. गुर्जर समाज ने गत दिनों बड़ी संख्या में एकत्र होकर एक बड़ी रैली का आयोजन किया था. ऐसे में अब राजपूत समाज ने भी 18 अक्टूबर यानी कल एक बड़ी बाइक रैली निकालने का आह्वान किया है. राजपूत समाज के द्वारा रैली के आह्वान किए जाने के बाद जिला और पुलिस प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

गुर्जर समुदाय ने इस रैली और आम सभा का विरोध किए जाने की संभावना के कारण यहां अब संभागीय आयुक्त डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने जिले की समस्त सीमा क्षेत्र में 17 अक्टूबर, 2024 को शाम 7 बजे से 18 अक्टूबर, 2024 के शाम 5 बजे तक लीज लाइन व ब्रॉडबैंड को छोड़कर टूजी, थ्रीजी, फोरजी डाटा, इंटरनेट सर्विस, बल्क एसएमएस और एमएमएस की सेवा बंद रखने का फैसला किया है.

इसे भी पढ़ें - सम्राट मिहिर भोज पर बनी जांच कमेटी को लेकर सियासत गर्म, कांग्रेस ने की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग

उन्होंने बताया कि झालावाड़ जिले में गुर्जर और राजपूत समाज के बीच आपसी टकराव की स्थिति से लोक आपात के विपरीत रूप से प्रभावित होने और लोक सुरक्षा भंग होने व जिले में कानून व्यवस्था बाधित होने की आशंका है. इसको लेकर नेटबंदी का फैसला लिया गया है.

इधर, एसडीएम अभिषेक चारण ने बताया कि फिलहाल झालावाड़ की समस्त सीमा क्षेत्र में धारा 163 (पूर्व धारा 144 ) लगी हुई है. ऐसे में कोई भी निषेधाज्ञा का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पूर्व में राजपूत समाज के साथ बैठक कर रैली को निरस्त करने की समझाइश की जा चुकी है. इसके बावजूद अगर किसी प्रकार से निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया जाता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें - निषेधाज्ञा के बावजूद गुर्जर समाज ने निकाली बड़ी वाहन रैली, राजपूत समाज ने जताया विरोध, हालात हुए तनावपूर्ण - Gurjar Samaj Vehicle Rally

इधर, कार्यक्रम आयोजन व करणी सेना के पूर्व जिला अध्यक्ष समर प्रताप सिंह ने बताया कि सम्राट मिहिर भोज को लेकर जिले में कोई विवाद नहीं है. करणी सेवा और राजपूत समाज द्वारा झालावाड़ शहर में 18 अक्टूबर शुक्रवार को एक बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसमें करीब 15 से 20 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश से लगे राज्यों जैसे छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, गुजरात और मध्यप्रदेश से भी कुछ राजपूत नेताओं के आने की संभावना है. हालांकि, इसमें कौन-कौन बड़े राजपूत नेताशामिल होंगे, इसका फैसला आयोजन समिति ने कर लिया है. सभी नेताओं से सहमति भी ले ली गई है. उन्होंने कहा कि वो शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकालना चाहते हैं.

झालावाड़ : जिले में सम्राट मिहिर भोज को लेकर गुर्जर और राजपूत समाज के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है. गुर्जर समाज ने गत दिनों बड़ी संख्या में एकत्र होकर एक बड़ी रैली का आयोजन किया था. ऐसे में अब राजपूत समाज ने भी 18 अक्टूबर यानी कल एक बड़ी बाइक रैली निकालने का आह्वान किया है. राजपूत समाज के द्वारा रैली के आह्वान किए जाने के बाद जिला और पुलिस प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

गुर्जर समुदाय ने इस रैली और आम सभा का विरोध किए जाने की संभावना के कारण यहां अब संभागीय आयुक्त डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने जिले की समस्त सीमा क्षेत्र में 17 अक्टूबर, 2024 को शाम 7 बजे से 18 अक्टूबर, 2024 के शाम 5 बजे तक लीज लाइन व ब्रॉडबैंड को छोड़कर टूजी, थ्रीजी, फोरजी डाटा, इंटरनेट सर्विस, बल्क एसएमएस और एमएमएस की सेवा बंद रखने का फैसला किया है.

इसे भी पढ़ें - सम्राट मिहिर भोज पर बनी जांच कमेटी को लेकर सियासत गर्म, कांग्रेस ने की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग

उन्होंने बताया कि झालावाड़ जिले में गुर्जर और राजपूत समाज के बीच आपसी टकराव की स्थिति से लोक आपात के विपरीत रूप से प्रभावित होने और लोक सुरक्षा भंग होने व जिले में कानून व्यवस्था बाधित होने की आशंका है. इसको लेकर नेटबंदी का फैसला लिया गया है.

इधर, एसडीएम अभिषेक चारण ने बताया कि फिलहाल झालावाड़ की समस्त सीमा क्षेत्र में धारा 163 (पूर्व धारा 144 ) लगी हुई है. ऐसे में कोई भी निषेधाज्ञा का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पूर्व में राजपूत समाज के साथ बैठक कर रैली को निरस्त करने की समझाइश की जा चुकी है. इसके बावजूद अगर किसी प्रकार से निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया जाता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें - निषेधाज्ञा के बावजूद गुर्जर समाज ने निकाली बड़ी वाहन रैली, राजपूत समाज ने जताया विरोध, हालात हुए तनावपूर्ण - Gurjar Samaj Vehicle Rally

इधर, कार्यक्रम आयोजन व करणी सेना के पूर्व जिला अध्यक्ष समर प्रताप सिंह ने बताया कि सम्राट मिहिर भोज को लेकर जिले में कोई विवाद नहीं है. करणी सेवा और राजपूत समाज द्वारा झालावाड़ शहर में 18 अक्टूबर शुक्रवार को एक बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसमें करीब 15 से 20 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश से लगे राज्यों जैसे छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, गुजरात और मध्यप्रदेश से भी कुछ राजपूत नेताओं के आने की संभावना है. हालांकि, इसमें कौन-कौन बड़े राजपूत नेताशामिल होंगे, इसका फैसला आयोजन समिति ने कर लिया है. सभी नेताओं से सहमति भी ले ली गई है. उन्होंने कहा कि वो शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकालना चाहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.