जोधपुर. जोधपुर हवाई अड्डे पर शुक्रवार को मुंबई जाने वाली एक फ्लाइट के रन-वे पर टेक ऑफ के लिए रवाना होने से ठीक पहले उसमे इमरजेंसी अलार्म बज गया. इससे फ्लाइट के अंदर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में विमान को वापस एप्रिन लाया गया. पड़ताल में पता चला कि सवार यात्री जो की जम्मू के कुपवाड़ा का रहने वाला है, उसने इमरजेंसी एग्जिट गेट के हैंडल गेट को छू दिया. जिससे उसमें लगा एक प्लास्टिक का हिस्सा टूट गया, जिसे वापस लगाने के प्रयास के समय विमान का इमरजेंसी अलार्म बज गया. इससे यात्रियों सहित क्रू मेंबर्स के होश उड़ गए. जिसके बाद विमान को वापस एप्रिन लाया गया. इसके बाद सीआईएसएफ के जवान विमान में पहुंचे. युवक को नीचे उतारकर एयरपोर्ट थाना पुलिस को सूचित किया गया. करीब एक घंटे बाद फ्लाइट रवाना हुई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जोधपुर से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट दोपहर ढाई बजे 180 यात्रियों को लेकर अपने निर्धारित समय पर एप्रीन से रनवे के लिए रवाना हुई थी. इस दौरान अचानक इमरजेंसी गेट का अलार्म बजा तो प्लेन में हड़कंप मच गया. इसके बाद फ्लाइट को वापस एप्रिन पर लाकर युवक को नीचे उतारा. इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई. युवक को थाना ले जाकर पूछताछ की गई. खुफिया सुरक्षा एजेंसी को भी बुलाया गया.
पूछताछ में उसने बताया कि वह मॉडलिंग करता है. जोधपुर में मॉडलिंग करने आया था. शूटिंग खत्म करने के बाद वापस मुंबई जाने के लिए इंडिगो की फ्लाइट में सवार हुआ था. सीट पर बैठने के दौरान उसने इमरजेंसी गेट के हैंडल को छुआ था. इससे उसका एक हिस्सा उसके हाथ में आ गया. जिसे वापस लगाते समय अलार्म बज गया. एसीपी अभिषेक अंदासू के अनुसार युवक के शूटिंग के लिए आने की तस्दीक के बाद उसे छोड़ा गया. फ्लाइट क्लीयरेंस के बाद रवाना हुई.