ETV Bharat / state

रामानुजगंज में 1 करोड़ 14 लाख के धान का गबन, 12 पर FIR, 2 मुख्य आरोपी गिरफ्तार - Embezzlement In Paddy Procurement - EMBEZZLEMENT IN PADDY PROCUREMENT

रामानुजगंज के विजयनगर धान खरीदी केंद्र में एक करोड़ से ज्यादा के धान गबन के मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बाकी के 10 आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस का दावा है कि बाकी आरोपियों को भी जल्द अरेस्ट किया जाएगा.

EMBEZZLEMENT IN PADDY PROCUREMENT ramanujganj
रामानुजगंज धान खरीदी में गबन (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 4, 2024, 10:01 AM IST

बलरामपुर: विजयनगर धान खरीदी केंद्र में एक करोड़ 14 लाख 700 रुपये के धान गबन का मामला सामने आया. खरीदी केंद्र में साल 2023-24 में बड़ा भ्रष्टाचार किया गया. इस मामले में 12 नामजद लोगों को दोषी बनाया गया.

जांच में मिली कई अनियमितताएं: विजयनगर धान खरीदी केंद्र से 68152.40 क्विंटल धान खरीदी की गई थी. जिसमें से 64576.22 क्विंटल धान का ही उठाव कराया गया. बाकी का 3576.18 क्विंटल धान गायब मिला. इस मामले की जांच खाद्य विभाग की तरफ से की गई. खरीदी केंद्र में जांच के दौरान इंवेस्टीगेशन टीम को एक भी धान से भरा बारदाना नहीं मिला. जिससे केंद्र में लापरवाही और गलत तरीके से खरीदी का खुलासा हुआ. जांच टीम ने विजयनगर चौकी में मामला दर्ज कराया. इस मामले में खरीदी प्रभारी आरिफ अंसारी, फड़ प्रभारी मतीन, ज्याउल अंसारी, फड़ मुंशी संतोष यादव, सुनील, दिनेश, सकेन्द्र, महबूब, संतुलाल, अवधेश शिवकुमार और बारदाना प्रभारी गुलाब सिंह को आरोपी बनाया गया.

रामानुजगंज धान खरीदी में गबन (ETV Bharat Chhattisgarh)

दो आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी: बलरामपुर पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने बताया "पिछले सीजन में एक नवंबर से फरवरी के बीच धान खरीदी खरीदी में अनियमितताएं और गबन का मामला सामने आया था. इस संबंध में फूड विभाग ने समिति की जांच की. जांच के बाद एक करोड़ चौदह लाख रुपए से ज्यादा का गबन पाया गया. जांच टीम ने विजयनगर थाने में 12 लोगों पर धारा 409 के तहत नामजद अपराध दर्ज कराया. दो प्रमुख आरोपियों खरीदी केंद्र प्रभारी आरिफ अंसारी और महबूब आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी 10 आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

भाई साहब! छत्तीसगढ़ से चना गायब, अब क्या करेंगे - Gram Under CG PDS System
आप सब्जी खरीदने जा रहे हैं तो सम्भल जाइए, लापरवाही पड़ेगी भारी, जानिए वजह - Vegetables Price hike
आम आदमी की थाली से दाल गायब, ₹200 किलो पार पहुंची कीमत, चुनाव के अंतिम चरण में महंगाई भी चरम पर - pulses become more expensive

बलरामपुर: विजयनगर धान खरीदी केंद्र में एक करोड़ 14 लाख 700 रुपये के धान गबन का मामला सामने आया. खरीदी केंद्र में साल 2023-24 में बड़ा भ्रष्टाचार किया गया. इस मामले में 12 नामजद लोगों को दोषी बनाया गया.

जांच में मिली कई अनियमितताएं: विजयनगर धान खरीदी केंद्र से 68152.40 क्विंटल धान खरीदी की गई थी. जिसमें से 64576.22 क्विंटल धान का ही उठाव कराया गया. बाकी का 3576.18 क्विंटल धान गायब मिला. इस मामले की जांच खाद्य विभाग की तरफ से की गई. खरीदी केंद्र में जांच के दौरान इंवेस्टीगेशन टीम को एक भी धान से भरा बारदाना नहीं मिला. जिससे केंद्र में लापरवाही और गलत तरीके से खरीदी का खुलासा हुआ. जांच टीम ने विजयनगर चौकी में मामला दर्ज कराया. इस मामले में खरीदी प्रभारी आरिफ अंसारी, फड़ प्रभारी मतीन, ज्याउल अंसारी, फड़ मुंशी संतोष यादव, सुनील, दिनेश, सकेन्द्र, महबूब, संतुलाल, अवधेश शिवकुमार और बारदाना प्रभारी गुलाब सिंह को आरोपी बनाया गया.

रामानुजगंज धान खरीदी में गबन (ETV Bharat Chhattisgarh)

दो आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी: बलरामपुर पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने बताया "पिछले सीजन में एक नवंबर से फरवरी के बीच धान खरीदी खरीदी में अनियमितताएं और गबन का मामला सामने आया था. इस संबंध में फूड विभाग ने समिति की जांच की. जांच के बाद एक करोड़ चौदह लाख रुपए से ज्यादा का गबन पाया गया. जांच टीम ने विजयनगर थाने में 12 लोगों पर धारा 409 के तहत नामजद अपराध दर्ज कराया. दो प्रमुख आरोपियों खरीदी केंद्र प्रभारी आरिफ अंसारी और महबूब आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी 10 आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

भाई साहब! छत्तीसगढ़ से चना गायब, अब क्या करेंगे - Gram Under CG PDS System
आप सब्जी खरीदने जा रहे हैं तो सम्भल जाइए, लापरवाही पड़ेगी भारी, जानिए वजह - Vegetables Price hike
आम आदमी की थाली से दाल गायब, ₹200 किलो पार पहुंची कीमत, चुनाव के अंतिम चरण में महंगाई भी चरम पर - pulses become more expensive
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.