नई दिल्ली/नोएडा : यातायात सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए नोएडा में जगह-जगह सड़कों पर मरम्मत का काम अक्सर किया जाता है. इसी कड़ी में नोएडा के सेक्टर 18 से सेक्टर 61 को जोड़ने वाले एलिवेटेड रोड पर भी मरम्मत का काम होना है. इसके कारण नोएडा आने जाने वाले लोगों को कुछ दिनों के लिए परेशानी हो सकती है. नोएडा के सेक्टर 18 से सेक्टर 61 को जोड़ने वाला एलिवेटेड रोड पर मरम्मत को लेकर आने जाने वाले एक रास्ते को अगले 45 दिन तक बंद किया गया है.
बता दें कि नोएडा एलिवेटेड रोड के एक भाग को बंद करने का असर दिखने लगा है. शहर के अंदर सबसे ज्यादा ट्रैफिक दबाव वाले एलिवेटेड रोड का एक हिस्सा मरम्मत के लिए रविवार दोपहर बाद बंद कर दिया गया. पहले पार्ट में सेक्टर-18 से सेक्टर-24 एनटीपीसी लूप तक का हिस्सा बंद किया गया है. ट्रैफिक एलिवेटेड रोड के नीचे की सड़क पर डायवर्ट किया गया है. शाम को यहां पर ट्रैफिक दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति बन गई.
दो चरणों में होगा काम
आपको बता दें कि इस एलिवेटेड रोड की मरम्मत काम दो चरण में होगा. पहले चरण में सेक्टर 18 से एनटीपीसी तक रि-सरफेसिंग का काम होगा. जिसके चलते सेक्टर 18 से सेक्टर 61 की ओर जाने वाले एलिवेटिड रोड पर सेक्टर 18 से एनटीपीसी तक यातायात का आवागमन बंद रहेगा. एनटीपीसी से सेक्टर 60 तक यातायात का आवागमन पहले की तरह चलता रहेगा. सेक्टर 18 से रि-सरफेसिंग (मरम्मत) का काम शुरू होने के कारण एलिवेटिड रोड के ट्रैफिक डायवर्ट किया है. इससे एलिवेटिड रोड से नीचे सेक्टर 31, 25 चौक और सेक्टर 18 अंडरपास में यातायात का दबाव देखने को मिल रहा है, इसी वजह से अगले 45 दिन के लिए पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट किया है.
24 घंटे किया जाएगा काम
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड रोड पर 24 घंटे काम कराया जाएगा. पहले बनी सड़क को रविवार को मशीन से काटकर उखाड़ने का काम शुरू कर दिया गया है. एक दिन में करीब 5 हजार वर्ग मीटर सड़क उखाड़ने की क्षमता मशीन की है. एक तरफ के एलिवेटेड रोड का क्षेत्रफल करीब 50 हजार वर्गमीटर है. ऐसे में अगर लगातार काम चला तो 10 से 12 दिन तो सड़क उखाड़ने में ही लगेंगे. उखड़ने वाली सड़क का कंक्रीट भी कहीं डंप करना एक चुनौती होगा. इसके लिए अलग-अलग जगहों पर प्लॉट व प्लांट देखे गए हैं.
इन वैकल्पिक मार्गो का कर पाएंगे प्रयोग
1- सेक्टर 18 से एलिवेटिड मार्ग का प्रयोग कर सेक्टर 60 की ओर जाने वाले वाहन एलिवेटिड रोड के नीचे से निठारी, सेक्टर 31,25 चौक, एनटीपीसी चौक, गिझौड चौक होकर अपने गन्तव्य की ओर जाया जा सकेगा.
2- अट्टापीर/रायरेजीडेन्सी चौक से एलिवेटिड होकर जाने वाला यातायात डीएम चौक, जलवायु विहार, मोदी मॉल, एडोब चौक से सेक्टर 54 चौकी तिराहा होकर आगे जा सकेंगे.
3- डीएनडी से रजनीगन्धा अंडरपास होकर सेक्टर 04/19 से यू-टर्न कर रायरेजीडेन्सी चौक से एलिवेटिड होकर जाने वाला यातायात स्टेडियम चौक, सेक्टर 12,22,56 तिराहा, सैक्टर 57 चौक होकर जा सकते हैं।
4- फिल्मसिटी से सेक्टर 18/एलिवेटिड मार्ग का प्रयोग कर जाने वाले वाहन, महामाया फ्लाई ओवर से पूर्व लेफ्ट टर्न कर सेक्टर 37, सिटी सेन्टर, होशियारपुर होकर आगे जा सकते हैं।
5- ग्रेटर नोएडा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से एलिवेटिड मार्ग का प्रयोग कर जाने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37, सिटी सेन्टर, होशियारपुर होकर अपने रास्ते जा सकते हैं।
6- कालिन्दी बॉर्डर दिल्ली से सेक्टर 18/एलिवेटिड मार्ग का प्रयोग कर जाने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37, सिटी सेन्टर, होशियारपुर होकर अपनी मंजिल पर जा सकते हैं।
7- स्टेडियम चौक, मोदी मॉल/स्पाईस मॉल से डिग्री कॉलेज/शशिचौक की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 31,25 चौक से लेफ्ट टर्न कर सर्विस रोड होकर एनटीपी/इस्कॉन मन्दिर के सामने से यू-टर्न कर अपने रास्ते जा सकते हैं। सेक्टर 60 से सेक्टर 18 तक एलिवेटिड मार्ग पर यातायात सुचारू रूप से चलता रहेगा
डायवर्जन लागू करने के साथ एडवाइजरी:
प्राधिकरण का दावा है कि एक तरफ का एलिवेटेड रोड 45 दिन में बनाकर तैयार कर दिया जाएगा. दोनों तरफ के एलिवेटेड रोड को तैयार करने में 90 दिन का समय लगेगा. इस दावे से नोएडा प्राधिकरण और निर्माण एजेंसी के कागज पर हुए करार की बात करें तो 6 महीने का समय तय है. ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन लागू करने के साथ एडवाइजरी भी जारी कर दी है.
सेक्टर-60 से 18 की तरफ जारी रहेगी आवाजाही.
वाहन चालकों की सुविधा के लिए सेक्टर-60 से सेक्टर-18 की तरफ जाने वाले मार्ग पर वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी. इसी तरह से एनटीपीसी से सेक्टर-60 की ओर भी वाहन चालक एलिवेटेड रोड का उपयोग कर सकेंगे.
नोएडा, सात अप्रैल (भाषा) नोएडा में एलिवेटेड रोड के एक हिस्से पर रविवार दोपहर से मरम्मत शुरू कर दी गई, जिसके कारण सोमवार से यह हिस्सा वाहनों के लिए बंद रहेगा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
यातायात पुलिस ने रविवार को परामर्श जारी कर कहा,‘‘लोगों को सूचित किया जाता है कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-18 से सेक्टर-61 तक एलिवेटेड रोड पर मरम्मत का कार्य आज शाम लगभग चार बजे शुरू कर दिया गया है. इस काम को पूरा होने में लगभग 45 दिन लगेंगे.’’ पहले चरण में सेक्टर-18 से एनटीपीसी तक काम होना है, जिसके मद्देनजर एलिवेटेड रोड पर सेक्टर-18 से एनटीपीसी की ओर यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.
पुलिस ने कहा कि हालांकि, एनटीपीसी से सेक्टर-60 तक यातायात की आवाजाही यथावत जारी रहेगी.
नोएडा सेक्टर-18 से एनटीपीसी लूप तक मरम्मत कार्य चलने के कारण एलिवेटेड रोड बंद होने से सोमवार को यातायात संभालना ट्रैफिक पुलिस के लिए चुनौती है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार रात को ही डायवर्जन प्लान जारी कर दिया था.
ये भी पढ़ें : मोडिफाइड वाहनों पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस की सख्ती, 186 वाहन सीज़ - Modified Vehicles Seized
डीसीपी ट्रैफ़िक का कहना
ट्रैफिक विभाग द्वारा जारी की गयी एडवाइजरी के सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफ़िक अनिल यादव ने बताया कि यातायात डायवर्जन के दौरान इमरजेन्सी वाहनों को सकुशल पास कराया जायेगा.वहीं सेक्टर-60 से सेक्टर-18 तक एलिवेटिड मार्ग पर यातायात सुचारू रूप से चलता रहेगा.उन्होंने बताया कि कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करे, तथा यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है.
ये भी पढ़ें : Noida Traffic Advisory: नोएडा पुलिस ने Google मैप्स से अधिकारियों से मुलाकात कर ट्रैफिक योजनाओं की समीक्षा की