मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : हाथियों का एक विशाल दल इन दिनों जनकपुर पार्क परिक्षेत्र में देखा गया है. हाथियों का दल मंगलवार दोपहर को सरंगवार गांव पहुंचा, जहां तालाब में पानी पीकर सभी हाथी खिरकी गांव के जंगल में विचरण कर रहे हैं. हाथियों की मौजूदगी की खबर लगते ही ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है.
हाथियों ने किसानों की चिंताएं बढ़ाई : ग्रामीणों का कहना है कि इस हाथी दल में कई नन्हें शावक भी शामिल हैं. इस वजह से उनकी संख्या पता करने में परेशानी हो रही है.वन विभाग के मुताबिक, इस दल में करीब 11 हाथी हैं, जो लगातार किसानों के खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ग्रामीणों की फसलों को हाथी बर्बाद कर रहे हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
हाथियों के लगातार खेतों में आने से फसलों का नुकसान हो रहा है, जिससे हमारे सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि वन विभाग जल्द ही कोई ठोस कदम उठाएगा. ताकि हाथियों से होने वाले नुकसान को रोका जा सके. : स्थानीय ग्रामीण
वन विभाग ने ग्रामीणों को किया सतर्क : जनकपुर पार्क परिक्षेत्र के अधिकारी राजाराम ने बताया, वन विभाग की टीम हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए है. वन विभाग की टीम हाथियों को जंगल की ओर लौटाने का प्रयास कर रही है. ताकि फसलों को ज्यादा नुकसान होने से बचाया जा सके.
हाथियों के मूवमेंट की निगरानी की जा रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. : राजाराम, अधिकारी, जनकपुर पार्क परिक्षेत्र
हाथियों से दूरी बनाकर रखने की अपील : वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील किया है कि कोई भी ग्रामीण हाथियों के करीब न जाएं. इसके साथ ही लोगों को खुद से ही हाथियों को भगाने की कोशिश नहीं करने हिदायत दी गई है. इससे हाथी गुस्सा होकर बड़ा नुकसान कर सकते हैं. गांववालों को दूरी बनाकर उनकी गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया है. यदि हाथी दल गांव के पास आता है तो तुरंत वन विभाग को सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.