धमतरी: जिले में तेंदुपत्ता बीनने गई महिला को हाथी ने कुचलकर मार डाला. मामला कोरेगांव फॉरेस्ट रेंज के डोकाल गांव का है. यहां गुरुवार को एक जंगली हाथी ने एक महिला को कुचलकर मार डाला. इस घटना के बाद ग्रामीणों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की ओर से गांव वालों को जानकारी नहीं दी गई.
हाथी के हमले में महिला की मौत: दरअसल, ये पूरा मामला धमतरी कोरेगांव फॉरेस्ट रेंज का है. यहां के डोकाल गांव में कीर्तन सूर्यवंशी अपनी पत्नी सुरेखा सूर्यवंशी के साथ जंगल में तेंदुपत्ता तोड़ने गया था. इसी बीच एक जंगली हाथी उनके सामने आ गया. हाथी ने सुरेखा पर हमला कर दिया. जान बचाने के लिए कीर्तन पेड़ पर चढ़ गया. वहीं, सुरेखा की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की जानकारी के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.
गुरुवार से तेंदुपत्ता तोड़ने की शुरुआत हुई थी. सभी ग्रामीण तेंदुपत्ता तोड़ने के लिए गए थे. इस दौरान हम दोनो पति-पत्नी एक तरफ तेंदुपत्ता तोड़ रहे थे. अचानक एक हाथी आया. हम दोनों जान बचाने के लिए भागने लगे. मैं पेड़ पर चढ़ गया, जबकि मेरी पत्नी भाग नहीं पाई और हाथी के हमले से उसकी मौत हो गई. -कीर्तन सूर्यवंशी, मृतिका का पति
वन विभाग ने लोगों को किया अलर्ट: घटना की सूचना गांव वालों ने वन विभाग ने दी. वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक मदद भी मुहैया की है. इस घटना के बाद वन विभाग ने आसपास के गांव में मुनादी करवाई और लोगों को जंगल नहीं जाने की हिदायत दी है. बता दें कि इससे पहले भी धमतरी जिले में हाथी कई लोगों की जान ले चुका है.