ETV Bharat / state

संभल की मस्जिद-मदरसों में बिजली चोरी का पावर हाउस; सपा सांसद बर्क के मोहल्ले में 300 घरों को दे रहे थे सप्लाई - ELECTRICITY THEFT IN SAMBHAL

यूपी में कुंडीबाजों पर रेड: मस्जिद की मीनार से मोहल्ले के मकानों को सप्लाई की जा रही थी बिजली. DM-SP की छापेमारी, बुलडोजर भी चला.

Etv Bharat
संभल में मस्जिद से बिजली चोरी करके मकानों में की जा रही थी सप्लाई. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 47 minutes ago

संभल: यूपी के संभल जिले में बिजली चोरी का एक अलग ही मामला सामने आया है. यहां मस्जिद और मदरसों से पूरे मोहल्ले को बिजली सप्लाई की जा रही थी. इसका खुलासा शनिवार की सुबह संभल DM और SP की छापेमारी में हुआ है. खास बात ये है कि ये बिजली चोरी सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में हो रही थी. इस दौरान बुलडोजर कार्रवाई भी अमल में लाई गई. अधिकारियों की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.

संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद अब पुलिस पूरी तरह से सक्रिय भूमिका में नजर आ रही है. संभल हिंसा में शामिल उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है तो वहीं सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ले दीपा सराय, खग्गू सराय, अंजुमन सहित इलाकों में शनिवार तड़के 5 बजे से DM डॉ. राजेंद्र पेंसिया और SP कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में तहसील नगर पालिका और बिजली विभाग की टीम ने RAID मारी है.

संभल में बड़े पैमाने पर पकड़ी गई बिजली चोरी के बारे में बताते डीएम और एसपी. (Video Credit; ETV Bharat)

ये भी पढ़ेंः संभल एसपी बोले- बिजली चोरी करने वालों का वीजा नहीं बनेगा, कहीं नौकरी भी नहीं लगेगी

अधिकारियों को RAID के दौरान बड़े पैमाने पर बिजली चोरी मिली है. कई मस्जिद और मदरसों से आसपास के इलाकों के घरों को बिजली सप्लाई दिए जाने की बात भी सामने आई है. अधिकारियों ने RAID के दौरान बिजली चोरी तो पकड़ी ही, खग्गू सराय में एक कुएं को कब्जामुक्त कराने की कार्रवाई की. इसके अतिरिक्त जहां-जहां अतिक्रमण मिला वहां पर बुलडोजर चला.

डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि हम लोग सुबह 5 बजे लाउड स्पीकर की चेकिंग के लिए आए थे तो कई जगह बिजली चोरी पकड़ी गई. 250 से 300 घरों के अलावा मस्जिद और मदरसे में बिजली चोरी पकड़ी गई. एक छत से 150 से 200 घरों को बिजली सप्लाई की जा रही थी. पूरी छत को एक अवैध बिजली घर का रूप दिया हुआ था. इस मामले में FIR भी कराएंगे और वसूली भी होगी. संभल को शत प्रतिशत बिजली से मुक्त कराएंगे.

ये भी पढ़ेंः एसपी संभल ने सपा सांसद के घर के बगल से पकड़ी बिजली चोरी, अफसरों के उड़ गए होश

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि शनिवार सुबह लाउडस्पीकर को लेकर मंदिरों और मस्जिदों में चेकिंग की जा रही थी, जिसमें अवैध रूप से बिजली चोरी करने वालों के लिए बिजली विभाग की टीम बनाई गई. उन्हें सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई गई. यह अभियान नखासा थाना क्षेत्र में छंगा मल की कोठों, लदनिया मस्जिद आदि में चलाया गया. यहां बिजली चोरी की जा रही थी.

अभी 4 मस्जिद प्रकाश में आई हैं, जिनके ऊपर बिजली के तार हैं, वहां से पूरे मोहल्ले को बिजली जा रही है. इसकी जांच की जाएगी और अभियोग भी पंजीकृत किया जाएगा. एक मस्जिद की मीनार के ऊपर पूरा पावर हाउस बनाकर उनके द्वारा बिजली दी जा रही थी. यदि इनके द्वारा मोहल्ले के सभी लोगों से शुल्क वसूला जा रहा होगा तो इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.

बिजली विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर नवीन गौतम ने बताया कि मोहल्ला नई सराय स्थित लधनियों वाली मस्जिद से दो एसी, 40 पंखे, 57 एलईडी, 1 वाटरकूलर, 1 समरसेबल चल रहे थे. इस मस्जिद की छत पर पावर हाउस बना हुआ था, जिससे 100 घरों में चोरी की बिजली सप्लाई की जा रही थी. वहीं मोहल्ला खग्गू सराय के घरों से 10 मीटर, 10 हीटर, 01 ई-रिक्शा का चार्जर, 01 बड़ा पानी का हीटर पकड़ा गया है. फिलहाल अभियान अभी जारी है.

ये भी पढ़ेंः संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ीं, बिना नक्शा पास कराए मकान बनवाया, नोटिस जारी

संभल: यूपी के संभल जिले में बिजली चोरी का एक अलग ही मामला सामने आया है. यहां मस्जिद और मदरसों से पूरे मोहल्ले को बिजली सप्लाई की जा रही थी. इसका खुलासा शनिवार की सुबह संभल DM और SP की छापेमारी में हुआ है. खास बात ये है कि ये बिजली चोरी सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में हो रही थी. इस दौरान बुलडोजर कार्रवाई भी अमल में लाई गई. अधिकारियों की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.

संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद अब पुलिस पूरी तरह से सक्रिय भूमिका में नजर आ रही है. संभल हिंसा में शामिल उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है तो वहीं सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ले दीपा सराय, खग्गू सराय, अंजुमन सहित इलाकों में शनिवार तड़के 5 बजे से DM डॉ. राजेंद्र पेंसिया और SP कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में तहसील नगर पालिका और बिजली विभाग की टीम ने RAID मारी है.

संभल में बड़े पैमाने पर पकड़ी गई बिजली चोरी के बारे में बताते डीएम और एसपी. (Video Credit; ETV Bharat)

ये भी पढ़ेंः संभल एसपी बोले- बिजली चोरी करने वालों का वीजा नहीं बनेगा, कहीं नौकरी भी नहीं लगेगी

अधिकारियों को RAID के दौरान बड़े पैमाने पर बिजली चोरी मिली है. कई मस्जिद और मदरसों से आसपास के इलाकों के घरों को बिजली सप्लाई दिए जाने की बात भी सामने आई है. अधिकारियों ने RAID के दौरान बिजली चोरी तो पकड़ी ही, खग्गू सराय में एक कुएं को कब्जामुक्त कराने की कार्रवाई की. इसके अतिरिक्त जहां-जहां अतिक्रमण मिला वहां पर बुलडोजर चला.

डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि हम लोग सुबह 5 बजे लाउड स्पीकर की चेकिंग के लिए आए थे तो कई जगह बिजली चोरी पकड़ी गई. 250 से 300 घरों के अलावा मस्जिद और मदरसे में बिजली चोरी पकड़ी गई. एक छत से 150 से 200 घरों को बिजली सप्लाई की जा रही थी. पूरी छत को एक अवैध बिजली घर का रूप दिया हुआ था. इस मामले में FIR भी कराएंगे और वसूली भी होगी. संभल को शत प्रतिशत बिजली से मुक्त कराएंगे.

ये भी पढ़ेंः एसपी संभल ने सपा सांसद के घर के बगल से पकड़ी बिजली चोरी, अफसरों के उड़ गए होश

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि शनिवार सुबह लाउडस्पीकर को लेकर मंदिरों और मस्जिदों में चेकिंग की जा रही थी, जिसमें अवैध रूप से बिजली चोरी करने वालों के लिए बिजली विभाग की टीम बनाई गई. उन्हें सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई गई. यह अभियान नखासा थाना क्षेत्र में छंगा मल की कोठों, लदनिया मस्जिद आदि में चलाया गया. यहां बिजली चोरी की जा रही थी.

अभी 4 मस्जिद प्रकाश में आई हैं, जिनके ऊपर बिजली के तार हैं, वहां से पूरे मोहल्ले को बिजली जा रही है. इसकी जांच की जाएगी और अभियोग भी पंजीकृत किया जाएगा. एक मस्जिद की मीनार के ऊपर पूरा पावर हाउस बनाकर उनके द्वारा बिजली दी जा रही थी. यदि इनके द्वारा मोहल्ले के सभी लोगों से शुल्क वसूला जा रहा होगा तो इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.

बिजली विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर नवीन गौतम ने बताया कि मोहल्ला नई सराय स्थित लधनियों वाली मस्जिद से दो एसी, 40 पंखे, 57 एलईडी, 1 वाटरकूलर, 1 समरसेबल चल रहे थे. इस मस्जिद की छत पर पावर हाउस बना हुआ था, जिससे 100 घरों में चोरी की बिजली सप्लाई की जा रही थी. वहीं मोहल्ला खग्गू सराय के घरों से 10 मीटर, 10 हीटर, 01 ई-रिक्शा का चार्जर, 01 बड़ा पानी का हीटर पकड़ा गया है. फिलहाल अभियान अभी जारी है.

ये भी पढ़ेंः संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ीं, बिना नक्शा पास कराए मकान बनवाया, नोटिस जारी

Last Updated : 47 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.