ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री के घर पकड़ी गई बिजली चोरी, डिस्कॉम ने थमाया 1 लाख 25 हजार का नोटिस, बिजली कनेक्शन काटा - Electricity theft caught

विद्युत वितरण निगम ने ​झालावाड़ जिले के पिड़ावा में रहने वाले पूर्व मंत्री नफीस अहमद के घर लाखों की बिजली चोरी का मामला पकड़ा है. डिस्कॉम् ने पूर्व मंत्री पर सवा लाख रुपए का जुर्माना ठोक दिया. नफीस अहमद जनता पार्टी सरकार में गैराज मंत्री रह चुके हैं.

Electricity theft caught
पूर्व मंत्री के घर पकड़ी गई बिजली चोरी (photo etv bharat jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 21, 2024, 12:35 PM IST

झालावाड़. जिले में पिड़ावा कस्बे में पूर्व मंत्री को बिजली के पावर कट की शिकायत करना उस महंगा पड़ गया, जब विद्युत कनेक्शन ठीक करने पहुंचे डिस्कॉम के कर्मचारियों ने पूर्व मंत्री के घर में बिजली चोरी पकड़ ली. डिस्कॉम ने उन्हें बिजली चोरी के मामले में 1 लाख 25 हजार का नोटिस थमा दिया. इतनी बड़ी राशि देख पूर्व मंत्री के भी होश उड़ गए. इधर बकाया नहीं चुकाने पर पूर्व मंत्री के घर का बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया है.

मामला पिड़ावा में रहने वाले पूर्व मंत्री नफीस अहमद से जुड़ा है. डिस्कॉम के भवानीमंडी के अधिशासी अभियंता शंभू दयाल ने बताया कि पूर्व मंत्री नफीस को वीसीआर जमा कराने का नोटिस जारी किया है. यदि वीसीआर राशि जमा नहीं हुई​ तो पूर्व मंत्री के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया जाएगा.

पढ़ें: कांग्रेस नेता के खेत पर बिजली विभाग का छापा, बिजली के तार जप्त, पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR

अधिशासी अभियंता ने बताया कि पिड़ावा में पूर्व मंत्री नफीस अहमद क्षेत्र में पावर कट होने की शिकायत कर रहे थे. इसके बाद डिस्कॉम् की एक टीम पूर्व मंत्री के घर पहुंची. जब कर्मचारियों ने जब मंत्री के घर का कनेक्शन चेक किया तो वे आश्चर्य​चकित रह गए. खंभे से आ रही बिजली केबल में मीटर से पहले कई कट लगे हुए थे. कटी हुई केबल से कई अवैध कनेक्शन किए गए थे. इन्हें बाद में हटाया गया.

एक्सईन शंभूदयाल ने बताया कि इस दौरान कई जगहों पर स्पार्किंग भी हो रही थी. इससे आसपास के घरों में आग भी लग सकती थी. इस पर मामला पूर्णतया बिजली चोरी का सामने आया. डिस्कॉम कर्मचारियों ने विजिलेंस टीम को बुलाकर बिजली चोरी की गणना करवाई और मंत्री को घर में की जा रही अवैध बिजली चोरी के आरोप में उन्हें करीब 1 लाख 25 हजार की वीसीआर भरने का नोटिस जारी किया.

यह भी पढ़ें: कर रहे थे बिजली चोरी, वसूलने गए दल को ग्रामीणों ने लाठियों से पीटकर खदेड़ा

उन्होंने कहा कि अगर पूर्व मंत्री तय सीमा के अंदर वीसीआर की राशि नहीं भरते है तो पुलिस में मामला दर्ज कार्रवाई की जाएगी. अभियंता ने बताया कि फिलहाल मंत्री के घर का विद्युत कनेक्शन काटा दिया गया है. बता दें कि पिड़ावा के नफीस अहमद जनता दल सरकार में राजस्थान में मंत्री रह चुके हैं.

झालावाड़. जिले में पिड़ावा कस्बे में पूर्व मंत्री को बिजली के पावर कट की शिकायत करना उस महंगा पड़ गया, जब विद्युत कनेक्शन ठीक करने पहुंचे डिस्कॉम के कर्मचारियों ने पूर्व मंत्री के घर में बिजली चोरी पकड़ ली. डिस्कॉम ने उन्हें बिजली चोरी के मामले में 1 लाख 25 हजार का नोटिस थमा दिया. इतनी बड़ी राशि देख पूर्व मंत्री के भी होश उड़ गए. इधर बकाया नहीं चुकाने पर पूर्व मंत्री के घर का बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया है.

मामला पिड़ावा में रहने वाले पूर्व मंत्री नफीस अहमद से जुड़ा है. डिस्कॉम के भवानीमंडी के अधिशासी अभियंता शंभू दयाल ने बताया कि पूर्व मंत्री नफीस को वीसीआर जमा कराने का नोटिस जारी किया है. यदि वीसीआर राशि जमा नहीं हुई​ तो पूर्व मंत्री के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया जाएगा.

पढ़ें: कांग्रेस नेता के खेत पर बिजली विभाग का छापा, बिजली के तार जप्त, पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR

अधिशासी अभियंता ने बताया कि पिड़ावा में पूर्व मंत्री नफीस अहमद क्षेत्र में पावर कट होने की शिकायत कर रहे थे. इसके बाद डिस्कॉम् की एक टीम पूर्व मंत्री के घर पहुंची. जब कर्मचारियों ने जब मंत्री के घर का कनेक्शन चेक किया तो वे आश्चर्य​चकित रह गए. खंभे से आ रही बिजली केबल में मीटर से पहले कई कट लगे हुए थे. कटी हुई केबल से कई अवैध कनेक्शन किए गए थे. इन्हें बाद में हटाया गया.

एक्सईन शंभूदयाल ने बताया कि इस दौरान कई जगहों पर स्पार्किंग भी हो रही थी. इससे आसपास के घरों में आग भी लग सकती थी. इस पर मामला पूर्णतया बिजली चोरी का सामने आया. डिस्कॉम कर्मचारियों ने विजिलेंस टीम को बुलाकर बिजली चोरी की गणना करवाई और मंत्री को घर में की जा रही अवैध बिजली चोरी के आरोप में उन्हें करीब 1 लाख 25 हजार की वीसीआर भरने का नोटिस जारी किया.

यह भी पढ़ें: कर रहे थे बिजली चोरी, वसूलने गए दल को ग्रामीणों ने लाठियों से पीटकर खदेड़ा

उन्होंने कहा कि अगर पूर्व मंत्री तय सीमा के अंदर वीसीआर की राशि नहीं भरते है तो पुलिस में मामला दर्ज कार्रवाई की जाएगी. अभियंता ने बताया कि फिलहाल मंत्री के घर का विद्युत कनेक्शन काटा दिया गया है. बता दें कि पिड़ावा के नफीस अहमद जनता दल सरकार में राजस्थान में मंत्री रह चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.