गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में भीषण गर्मी के बीच दोपहर के बाद अचानक तेज आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. इस दौरान ओलावृष्टि के साथ हुए तेज बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया. अचानक आए आंधी तूफान के कारण कई क्षेत्रों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए. वहीं, कुछ ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह बिजली के खंभे गिर गए. इतना ही नहीं बिजली गिरने से एक शख्स की मौत भी हो गई. साथ ही कई घरों में लगे टिन के शेड भी उड़ गए. लोगों के घरों का सामान भी भीग गया.
कई क्षेत्रों में बिजली गुल: भारी बारिश के कारण कई जगहों पर पेड़ भी गिर गए थे. जिसके कारण घंटों यातायात बाधित रहा. इस बीच पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गिरे हुए पेड़ों को जेसीबी की मदद से रास्ते से हटवाया. वहीं, कई ग्रामीण इलाकों में बिजली के खंभे आंधी-तूफान के कारण गिर गए, जिसके कारण बिजली बाधित हुई है. साथ ही आने वाले 48 घंटे तक बिजली की दिक्कतें कुछ क्षेत्रों में हो सकती है.
आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत: इस बारे में पेण्ड्रा के रहने वाले बुजुर्ग ने बताया कि, "बारिश अचानक काफी तेज हो गई. हम कुछ समझ पाते तब तक हमारे घर का टिन उड़ गया. घर का सब सामान भीग गया है." वहीं, एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि, "बारिश के कारण उनके घर का हर एक सामान भीग गया है. राशन का सामान भी गीला हो गया है."इस बीच पेण्ड्रा में बकरी चराने निकले तीन लोगों में से दो लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. एक की मौके पर मौत हो गई. जबकि दूसरे का अस्पताल में इलाज जारी है.