धौलपुर: अघोषित बिजली कटौती से परेशान धौलपुर शहर के उमेदी नगर कॉलोनी के लोगों का शनिवार को आक्रोश फूट गया. कॉलोनी के लोगों ने लामबंद होकर धौलपुर शहर के राजाखेड़ा बाईपास पर जाम लगा दिया. जाम लगने से करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर जाम खुलवाया.
विद्युत कटौती से लोग परेशानः कॉलोनी निवासी आकाश शर्मा ने बताया कि पिछले 3 महीने से शहर में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है. इस कारण जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. डिस्कॉम का बिजली कटौती का कोई मापदंड नहीं है. मनमाने तरीके से बिजली की कटौती की जा रही है. भीषण गर्मी में लोग बेहाल हो रहे हैं. प्रशासन और डिस्कॅाम के अधिकारी बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. अघोषित बिजली कटौती को लेकर कई बार जिला कलेक्टर को भी शिकायत पत्र देकर अवगत कराया गया है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.
पढ़ें: उदयपुर में बिजली कटौती से परेशान लोगों ने डिस्कॉम के वाहन को लगाई आग
बाईपास पर लगाया जामः हाल ही शुक्रवार शाम से बिजली की कटौती की गई है. शनिवार दोपहर तक विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है. बिजली नहीं आने की वजह से पानी की सप्लाई भी नहीं हो पा रही है. आक्रोशित लोगों ने राजाखेड़ा बाईपास पर जाम लगा दिया. विद्युत निगम एवं प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया है. जाम लगने से करीब 1 घंटे तक आवागमन बाधित रहा है. मौके पर पहुंची निहालगंज थाना पुलिस ने कॉलोनी के लोगों से समझाइश कर जाम को खुलवाया है. कॉलोनी के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बिजली कटौती समस्या से निजात नहीं दिलाई तो जिम्मेदारों का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा.