ETV Bharat / state

विश्वनाथ धाम में आरती के दौरान कूलर में उतरा करंट, 6 भक्तों को लगे झटके, 2 महिलाओं को पहुंचाना पड़ा अस्पताल - Kashi Vishwanath Dham - KASHI VISHWANATH DHAM

वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आरती के पहले एक कूलर में करंट उतर आया. कई भक्त इसकी चपेट में आ गए. दो महिलाओं की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

े्प
ि्पे
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 31, 2024, 8:04 AM IST

वाराणसी : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में शयन आरती से पहले होने वाली श्रृंगार और भोग आरती के दौरान एक कूलर में करंट उतर आया. इससे 6 भक्तों को करंट के झटके लगे. मौके पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई. करंट लगने से बेहोश हो जाने पर दो महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में शाम को सप्त ऋषि आरती पूरी होने के बाद मंदिर में साफ सफाई का काम किया जा रहा था. शयन आरती से पहले वाली आरती संपन्न होनी थी. इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ थी. दक्षिणी द्वार से भक्त धीरे-धीरे स्टील की रेलिंग से होते हुए आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान दक्षिणी द्वार के पास रखें एक कूलर में करंट आने की वजह से बड़ा हादसा होते-होते बच गया.

कूलर की तार वहां रखी एक स्टील की बेंच पर पड़ी हुई थी. बेंच भक्तों से भरी स्टील की रेलिंग से सटी हुई थी. करंट उतरने की वजह से बेंच से होते हुए रेलिंग तक करंट पहुंच गया. इसकी वजह से लाइन में लगे लगभग 5 से 6 भक्तों को झटका लगा. इस दौरान करंट की चपेट में आने से अहमदाबाद गुजरात की राजल भूपति और साधू संजना दो महिलाओं को जबर्दस्त झटका लगा. इसके बाद दोनों बेसुध हो गई थी.

आनन फानन में दोनों को मंदिर प्रशासन ने मंडलीय अस्पताल भिजवाया. प्राथमिक उपचार और कुछ देर रुकने के बाद इनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा का कहना है कि बड़ा हादसा टल गया. आगे से ऐसी घटना ना हो इसके लिए विशेष रूप से सतर्कता बरती जा रही है.

यह भी पढ़ें : भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान की जनसभा में पथराव, काफिले के वाहनों पर हमला

वाराणसी : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में शयन आरती से पहले होने वाली श्रृंगार और भोग आरती के दौरान एक कूलर में करंट उतर आया. इससे 6 भक्तों को करंट के झटके लगे. मौके पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई. करंट लगने से बेहोश हो जाने पर दो महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में शाम को सप्त ऋषि आरती पूरी होने के बाद मंदिर में साफ सफाई का काम किया जा रहा था. शयन आरती से पहले वाली आरती संपन्न होनी थी. इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ थी. दक्षिणी द्वार से भक्त धीरे-धीरे स्टील की रेलिंग से होते हुए आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान दक्षिणी द्वार के पास रखें एक कूलर में करंट आने की वजह से बड़ा हादसा होते-होते बच गया.

कूलर की तार वहां रखी एक स्टील की बेंच पर पड़ी हुई थी. बेंच भक्तों से भरी स्टील की रेलिंग से सटी हुई थी. करंट उतरने की वजह से बेंच से होते हुए रेलिंग तक करंट पहुंच गया. इसकी वजह से लाइन में लगे लगभग 5 से 6 भक्तों को झटका लगा. इस दौरान करंट की चपेट में आने से अहमदाबाद गुजरात की राजल भूपति और साधू संजना दो महिलाओं को जबर्दस्त झटका लगा. इसके बाद दोनों बेसुध हो गई थी.

आनन फानन में दोनों को मंदिर प्रशासन ने मंडलीय अस्पताल भिजवाया. प्राथमिक उपचार और कुछ देर रुकने के बाद इनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा का कहना है कि बड़ा हादसा टल गया. आगे से ऐसी घटना ना हो इसके लिए विशेष रूप से सतर्कता बरती जा रही है.

यह भी पढ़ें : भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान की जनसभा में पथराव, काफिले के वाहनों पर हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.