ETV Bharat / state

रांची में दो दिवसीय चुनाव का पर्व-कला महोत्सव की शुरुआत, स्कूली बच्चों ने पेंटिंग और रंगोली के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक - चुनाव का पर्व कला महोत्सव की शुरुआत

Election festival art festival in Ranchi. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव आयोग तैयारियों में जुट गया है. साथ ही चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत रांची में दो दिवसीय चुनाव का पर्व-कला महोत्सव का आगाज हुआ.

http://10.10.50.75//jharkhand/01-March-2024/jh-ran-01-pkg-ef-7203712_01032024164115_0103f_1709291475_485.jpg
Election Fest In Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 1, 2024, 7:59 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 8:56 PM IST

चुनाव का पर्व कला महोत्सव कार्यक्रम में शामिल बच्चे और जानकारी देते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार.

रांची: जिला प्रशासन और चुनाव आयोग की ओर से शुक्रवार को राजधानी रांची में इलेक्शन फेस्ट का आयोजन किया गया. स्वीप के तहत दो दिवसीय चुनाव का पर्व-कला महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मताधिकार के बारे में बताया जा रहा है और मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है. शहरी क्षेत्र में मतदान के चिंताजनक आंकड़े को देखते हुए शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को वोट का महत्व बताया जा रहा है और मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

स्कूली बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से बताया मतदान का महत्व

दो दिवसीय इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के बच्चों को भी शामिल किया गया है. बच्चे पेंटिंग के माध्यम से लोगों को वोट के प्रति जागरूक कर रहे हैं. साथ ही रंगोली प्रतियोगिता और क्विज का भी आयोजन किया गया. इस संबंध में छात्रा सोनाली ने बताया कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों को पेंटिंग के माध्यम से यह बताया जा रहा है कि आज किसान, मजदूर और बच्चे सभी सिर्फ इसलिए परेशान हैं, क्योंकि उनके नेता अच्छे नहीं हैं. वहीं चुनाव में देश के सभी नागरिकों को उनका अपना अच्छा नेता चुनने का अधिकार मिलता है और वह सिर्फ अपने वोट से ही अपने अच्छे नेता को चुन सकते हैं. इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और समाज को अच्छा नेता देने का काम करें.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दी जानकारी

कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व चुनाव आने वाला है. झारखंड में भी चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. झारखंड में करीब ढाई करोड़ लोग अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. सभी लोगों को चुनाव से संबंधित जानकारियां दी जा रही हैं और जितने भी नए वोटर बने हैं उन्हें पहली बार वोट देने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है.

स्कूली बच्चे से मताधिकार से हुए अवगत

वहीं कार्यक्रम में शामिल बच्चों ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से हमें वोट के अधिकार की जानकारी मिली है. कई बार लोग अपने मताधिकार का उपयोग नहीं करते हैं, यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. कार्यक्रम में आए बच्चों ने कहा कि अपने घरों में भी जाएंगे और परिवार के सदस्यों को वोट देने के लिए जागरूक करेंगे.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में चुनाव आयोग ने चलाया हैश टैग अभियान, राजनीतिक दलों से ईवीएम पर मांगा सुझाव

चुनाव आयोग का सोशल मीडिया पर चला हैश टैग अभियान, सीईओ ने बीएलओ के साथ ली सेल्फी

झारखंड में मतदाताओं की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि, नये वोटरलिस्ट से हटे 2.13 लाख वोटर

चुनाव का पर्व कला महोत्सव कार्यक्रम में शामिल बच्चे और जानकारी देते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार.

रांची: जिला प्रशासन और चुनाव आयोग की ओर से शुक्रवार को राजधानी रांची में इलेक्शन फेस्ट का आयोजन किया गया. स्वीप के तहत दो दिवसीय चुनाव का पर्व-कला महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मताधिकार के बारे में बताया जा रहा है और मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है. शहरी क्षेत्र में मतदान के चिंताजनक आंकड़े को देखते हुए शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को वोट का महत्व बताया जा रहा है और मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

स्कूली बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से बताया मतदान का महत्व

दो दिवसीय इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के बच्चों को भी शामिल किया गया है. बच्चे पेंटिंग के माध्यम से लोगों को वोट के प्रति जागरूक कर रहे हैं. साथ ही रंगोली प्रतियोगिता और क्विज का भी आयोजन किया गया. इस संबंध में छात्रा सोनाली ने बताया कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों को पेंटिंग के माध्यम से यह बताया जा रहा है कि आज किसान, मजदूर और बच्चे सभी सिर्फ इसलिए परेशान हैं, क्योंकि उनके नेता अच्छे नहीं हैं. वहीं चुनाव में देश के सभी नागरिकों को उनका अपना अच्छा नेता चुनने का अधिकार मिलता है और वह सिर्फ अपने वोट से ही अपने अच्छे नेता को चुन सकते हैं. इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और समाज को अच्छा नेता देने का काम करें.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दी जानकारी

कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व चुनाव आने वाला है. झारखंड में भी चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. झारखंड में करीब ढाई करोड़ लोग अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. सभी लोगों को चुनाव से संबंधित जानकारियां दी जा रही हैं और जितने भी नए वोटर बने हैं उन्हें पहली बार वोट देने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है.

स्कूली बच्चे से मताधिकार से हुए अवगत

वहीं कार्यक्रम में शामिल बच्चों ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से हमें वोट के अधिकार की जानकारी मिली है. कई बार लोग अपने मताधिकार का उपयोग नहीं करते हैं, यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. कार्यक्रम में आए बच्चों ने कहा कि अपने घरों में भी जाएंगे और परिवार के सदस्यों को वोट देने के लिए जागरूक करेंगे.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में चुनाव आयोग ने चलाया हैश टैग अभियान, राजनीतिक दलों से ईवीएम पर मांगा सुझाव

चुनाव आयोग का सोशल मीडिया पर चला हैश टैग अभियान, सीईओ ने बीएलओ के साथ ली सेल्फी

झारखंड में मतदाताओं की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि, नये वोटरलिस्ट से हटे 2.13 लाख वोटर

Last Updated : Mar 1, 2024, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.