नई दिल्ली: होली को लेकर बड़े और बच्चे सभी लोगों में क्रेज देखने को मिलता है. लोगों के क्रेज को देखते हुए होली के बाजारों में रंग, पिचकारी और मास्क के एक से एक वेराइटी उपलब्ध है. होली के बाजार पर इस बार चुनाव इफेक्ट देखने को मिल रहा है. खासकर मोदी-योगी पिचकारी की खासी डिमांड देखने को मिल रही है. दुकानदारों ने भी लोगों की पसंद और डिमांड को देखते हुए अपनी दुकानें सजाई हैं.
राजधानी के ऐतिहासिक सदर बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो वाली पिचकारी बच्चों की पहली पसंद बनी है. टॉय शॉप पर काम करने वाले यश जैन ने बताया कि इस बार कई तरह की पिचकारी बाजार में आई हैं. इसमें इलेक्ट्रोनिक पिचकारी के अलावा मोदी- योगी वाले पिचकारी बच्चों की पहली पसंद है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फेस मास्क भी काफी डिमांड में है. अगर पिचकारी की बात करें तो मोदी योगी वाली पिचकारी दो साइज में मौजूद हैं. इसमें छोटी पिचकारी की कीमत 100 रुपए हैं. बड़ी की कीमत 200 रुपए है. मोदी फेस मास्क की कीमत मात्र 35 रुपए है.
इस बार बाजार में पहली बार इलेट्रॉनिक पिचकारी भी काफी डिमांड में है. जो बैटरी की मदद से चलती है. इसके साथ आपको री चार्जेबल बैटरी भी मिलती है. इसके भी दो साइज हैं. जिसमें बड़ी की कीमत 600 रुपए है. छोटी की कीमत 300 रुपए है. इसकी खास बात है कि पूरी तरह से इंडियन प्रोडक्ट है. इसके अलावा बच्चों को आकर्षित करने के लिए एक पिचकारी ऐसी भी आई है, जिसमें एक मिनी हॉर्न लगाया गया है.
ये भी पढ़ें : इन आसान टिप्स को फॉलो कर होली मनेगी शानदार-यादगार - HOLI SKIN HAIR CARE
इस बार बाजार में केमिकल युक्त रंगों की जगह ज्यादातर लोग हर्बल रगों की डिमांड कर रहे हैं. इन रंगों को पूरी तरह से हर्बल प्रोडक्ट्स से बनाया जाता है. इसमें रंगीन फूलों का इस्तेमाल किया जाता है. जो त्वचा के लिए बिल्कुल हानिकारक नहीं होते.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: डासना जेल में हर्बल गुलाल तैयार कर रहे क़ैदी, ब्रांडेड पैकिंग कर रही आकर्षित - Holi 2024 Dasna Jail