ETV Bharat / state

झारखंड की दो राज्यसभा सीटों पर चुनाव के लिए तैयारी पूरी, 4 मार्च को चुनाव आयोग करेगा अधिसूचना जारी - Rajya sabha election notification

Rajya Sabha seats of Jharkhand. झारखंड की दो राज्यसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी पूरी की जा रही है. इसके लिए चुनाव आयोग 4 मार्च को अधिसूचना जारी करेगा.

Rajya Sabha seats of Jharkhand
Rajya Sabha seats of Jharkhand
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 2, 2024, 1:16 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच झारखंड में दो राज्यसभा सीटों के लिए 21 मार्च को चुनाव होगा. हालांकि, इस संबंध में अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है. इसके लिए अगले सोमवार 4 मार्च को चुनाव की घोषणा होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक 21 मार्च को राज्यसभा की दो सीटों के लिए मतदान की अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 11 मार्च तक चलेगी.

12 मार्च को स्क्रूटनी होगी और 14 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. नतीजे 21 मार्च को मतदान के दिन देर शाम घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि अधिसूचना जारी होते ही विधानसभा सचिव के समक्ष नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी

झारखंड की जिन दो राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है, उन पर कांग्रेस और बीजेपी का कब्जा है. कांग्रेस के धीरज प्रसाद साहू और बीजेपी के समीर उरांव का कार्यकाल इस साल 3 मई को खत्म हो रहा है. इधर, इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए एनडीए और यूपीए के अंदर कई उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, हालांकि अभी तक उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है.

वोट बिगाड़ सकता है एनडीए

जानकारी के मुताबिक, एनडीए की ओर से मंगलवार तक उम्मीदवार के घोषणा होने की संभावना है, जबकि यूपीए की ओर से प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष को रिपोर्ट भेज दी है. कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीच बैठक के बाद उम्मीदवार के नाम की घोषणा जल्द की जाएगी. ऐसी संभावना है कि एनडीए की ओर से चुनाव में दो से अधिक यानी तीन उम्मीदवार उतारे जा सकते हैं. इसके पीछे की वजह वोटों का गणित बिगाड़ना है. हालांकि, सियासी हलचल के बीच सोमवार को अधिसूचना जारी होते ही राज्यसभा चुनाव का बिगुल बज जाएगा, जिसके लिए चुनाव आयोग अपनी तैयारियां पूरी कर रहा है.

यह भी पढ़ें: झारखंड कांग्रेस पीएसी की बैठक में बनी चुनाव की रणनीति, समाजसेवी दयामनी और पुष्पा हुईं पार्टी में शामिल

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दो दिवसीय झारखंड दौरे पर, लोकसभा और राज्यसभा चुनाव की बनेगी रणनीति

यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव 2024: कांग्रेस को जेएमएम से बड़ा दिल दिखाने की उम्मीद, जवाब मिला कि हम भी जीतें तो उच्च सदन में मजबूत होगा गठबंधन

रांची: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच झारखंड में दो राज्यसभा सीटों के लिए 21 मार्च को चुनाव होगा. हालांकि, इस संबंध में अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है. इसके लिए अगले सोमवार 4 मार्च को चुनाव की घोषणा होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक 21 मार्च को राज्यसभा की दो सीटों के लिए मतदान की अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 11 मार्च तक चलेगी.

12 मार्च को स्क्रूटनी होगी और 14 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. नतीजे 21 मार्च को मतदान के दिन देर शाम घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि अधिसूचना जारी होते ही विधानसभा सचिव के समक्ष नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी

झारखंड की जिन दो राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है, उन पर कांग्रेस और बीजेपी का कब्जा है. कांग्रेस के धीरज प्रसाद साहू और बीजेपी के समीर उरांव का कार्यकाल इस साल 3 मई को खत्म हो रहा है. इधर, इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए एनडीए और यूपीए के अंदर कई उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, हालांकि अभी तक उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है.

वोट बिगाड़ सकता है एनडीए

जानकारी के मुताबिक, एनडीए की ओर से मंगलवार तक उम्मीदवार के घोषणा होने की संभावना है, जबकि यूपीए की ओर से प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष को रिपोर्ट भेज दी है. कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीच बैठक के बाद उम्मीदवार के नाम की घोषणा जल्द की जाएगी. ऐसी संभावना है कि एनडीए की ओर से चुनाव में दो से अधिक यानी तीन उम्मीदवार उतारे जा सकते हैं. इसके पीछे की वजह वोटों का गणित बिगाड़ना है. हालांकि, सियासी हलचल के बीच सोमवार को अधिसूचना जारी होते ही राज्यसभा चुनाव का बिगुल बज जाएगा, जिसके लिए चुनाव आयोग अपनी तैयारियां पूरी कर रहा है.

यह भी पढ़ें: झारखंड कांग्रेस पीएसी की बैठक में बनी चुनाव की रणनीति, समाजसेवी दयामनी और पुष्पा हुईं पार्टी में शामिल

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दो दिवसीय झारखंड दौरे पर, लोकसभा और राज्यसभा चुनाव की बनेगी रणनीति

यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव 2024: कांग्रेस को जेएमएम से बड़ा दिल दिखाने की उम्मीद, जवाब मिला कि हम भी जीतें तो उच्च सदन में मजबूत होगा गठबंधन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.