ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में सामने आई बड़ी लापरवाही, जिंदा व्यक्ति को बताया मृत, फर्जी वोटर भी पकड़ाया - LOK SABHA ELECTION 2024 PHASE 3

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 8, 2024, 6:59 AM IST

Updated : May 8, 2024, 9:02 AM IST

ELECTION COMMISSION NEGLIGENCE
चुनाव आयोग की लापरवाही (ETV Bharat chhattisgarh)

मंगलवार को रायपुर सहित प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. लेकिन कुछ मतदान केंद्रों में कुछ अव्यवस्थाएं भी देखने को मिली. बैरन बाजार स्थित मतदान केंद्र में मतदान करने वाले व्यक्ति को मृत बताया गया. शंकर नगर में महिला का नाम डिलीट लिस्ट में था. वहीं एक युवक पकड़ा गया, जो दूसरे के नाम की वोटर आईडी लेकर वोट करने आया था.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को रायपुर सहित 7 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ. इसके साथ ही प्रदेश में सभी 11 लोकसभा सीटों पर मतदान हो गया. लेकिन मंगलवार को मतदान के दौरान कई मतदान केंद्रों में कुछ अव्यवस्थाएं भी देखने को मिली.

बैरन बाजार में पकड़ा गया फर्जी वोटर : राजधानी के बैरन बाजार स्थित सेंटपाल स्कूल के मतदान केंद्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक युवक को मतदान करने के पहले पकड़ा. मतदान करने आए युवक का नाम शुभम अग्रवाल है. वह रेवांश मिश्रा के नाम से वोट डालने के लिए रेवांश मिश्रा का वोटर आईडी कार्ड साथ लेकर आया था, लेकिन मतदान करने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ लिया और पीठासीन अधिकारी के हवाले कर दिया. इसके बाद उसे कोतवाली थाना ले जाया गया.

"शुभम अग्रवाल नाम का युवक दूसरे के नाम से मतदान करने पहुंचा था, जिसे पूछताछ के लिए थाना लाया गया. पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी." - सुधांशु बघेल, थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली थाना

जिंदा व्यक्ति को मृत बताकर वोटिंग से रोका : श्याम नगर इलाके के सचदेवा इंटरनेशनल स्कूल स्थित मतदान केंद्र में तेलीबांधा के रहने वाले सुधीर कुमार मंडपे मतदान करने पहुंचे. लेकिन उन्हें निर्वाचन अधिकारियों ने वोटिंग पर्ची नहीं दी. जब वह बूथ नंबर 10 के अंदर मतदान ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के पास गए और रिकॉर्ड की जांच कराई, तो उन्हें मृत बताया गया. सुधीर कुमार को मतदान करने से रोक दिया गया.

बुजुर्ग महिला का नाम वोटर लिस्ट से डिलीट : रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के शंकर नगर विद्या मंदिर बूथ नंबर 113 में बुजुर्ग मतदाता नलिनी शुक्ला को बिना मतदान के ही अपने घर वापस लौटना पड़ा. मतदान केंद्र पहुंचने पर उन्हें पता चला कि वोटर लिस्ट में उनका नाम डिलीट कर दिया गया है. जिस वजह से नलिनी शुक्ला नाम की महिला को बिना मतदान के ही अपने घर वापस लौटना पड़ा. जबकि विधानसभा चुनाव के दौरान नलिनी शुक्ला ने इसी बूथ पर अपना वोट डाला था.

छत्तीसगढ़ थर्ड फेज की वोटिंग के साथ चुनावी रण समाप्त, सात सीटों पर जमकर हुआ मतदान - Chhattisgarh Lok sabha election
7 लोकसभा सीटों के लिए दिग्गजों ने डाला वोट, सीएम ने बगिया तो भूपेश बघेल ने दुर्ग में किया मतदान - LOK SABHA ELECTION 2024
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024: कहां कितना हुआ मतदान, जानिए सभी सात सीटों का वोटिंग परसेंटेज - LOK SABHA ELECTION 2024
Last Updated :May 8, 2024, 9:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.