ETV Bharat / state

हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, 3 सितंबर को डाले जाएंगे वोट - Rajyasabha Election in Haryana

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 7, 2024, 3:19 PM IST

Updated : Aug 7, 2024, 5:04 PM IST

ECI Notification for Rajyasabha Elections in Haryana : चुनाव आयोग ने हरियाणा समेत कई राज्यों में राज्यसभा चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 3 सितंबर को राज्यसभा सीट के लिए वोट डाले जाएंगे. सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक राज्यसभा के लिए वोट डाले जाएंगे. वोटिंग हो जाने के बाद उसी दिन राज्यसभा चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे. आपको बता दें कि हरियाणा की एक राज्यसभा सीट खाली है जिसके लिए वोटिंग होनी है.

Election Commission issued notification for Rajya Sabha elections in Haryana
हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी (Etv Bharat)

नई दिल्ली/चंडीगढ़ : चुनाव आयोग ने हरियाणा समेत कई राज्यों में राज्यसभा चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 3 सितंबर को राज्यसभा सीट के लिए वोट डाले जाएंगे.

3 सितंबर को डाले जाएंगे वोट : चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक 3 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक राज्यसभा के लिए वोट डाले जाएंगे. वोटिंग हो जाने के बाद उसी दिन राज्यसभा चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे. राज्यसभा चुनाव की नॉमिनेशन की प्रॉसेस 14 अगस्त से शुरू हो जाएगी. कैंडिडेट्स 21 अगस्त तक नॉमिनेशन फाइल कर सकेंगे। 27 अगस्त तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे.

दीपेंद्र सिंह हुड्डा के इस्तीफे से खाली हुई सीट : आपको बता दें कि हरियाणा में राज्यसभा के लिए 5 सीट हैं. हरियाणा की एक राज्यसभा सीट खाली है जिसके लिए वोटिंग होनी है. कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा के इस्तीफे के बाद राज्यसभा सीट खाली हुई थी क्योंकि दीपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक से लोकसभा का चुनाव जीतकर लोकसभा सांसद बन चुके हैं. ऐसे में दीपेंद्र सिंह हुड्डा को राज्यसभा से इस्तीफा देना पड़ा है. बाकि चार सीटों में से तीन पर बीजेपी के सुभाष बराला, कृष्ण लाल पंवार और रामचंद्र जांगड़ा सांसद हैं, जबकि एक सीट पर निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा सांसद हैं.

क्या है हरियाणा विधानसभा की वर्तमान स्थिति : राज्यसभा चुनाव में विधायक मैदान में उतरे उम्मीदवार को वोट देते हैं. जिस पार्टी के पास सदन में आधे से ज्यादा विधायक होंगे, उसका उम्मीदवार जीत को लेकर आश्वस्त होगा. लेकिन हरियाणा विधानसभा में वर्तमान में जो स्थिति है, वो कुछ ऐसी है कि विपक्ष चाह कर भी उम्मीदवार उतारने की हिम्मत शायद ही कर पाए. अभी हरियाणा विधानसभा में सदस्यों की संख्या 87 है, जिसमें बीजेपी के 41, एक निर्दलीय और हलोपा के विधायक का उसको समर्थन है, यानी बीजेपी का आंकड़ा 43 दिखाई देता है. वहीं कांग्रेस के 29 सदस्य है, वहीं तीन निर्दलीय उनके साथ हैं, उनका आंकड़ा 32 दिखाई देता है. वहीं जेजेपी के 10, इनेलो का एक विधायक सदन में है. कांग्रेस की विधायक किरण चौधरी अभी बीजेपी के पाले में है और स्पीकर का उनकी विधायकी को लेकर कोई फैसला नहीं आया है. वहीं जेजेपी ने भी उसके दो विधायकों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए विधानसभा स्पीकर को पत्र लिख रखा है, यानी विपक्ष के कुल तीन विधायकों की सदस्यता का फैसला तो स्पीकर के पास अटका पड़ा है. ऐसे में स्पीकर कोई एक्शन ले या नहीं ले ये उनके विवेक पर निर्भर करता है. बीजेपी को किरण चौधरी के साथ जेजेपी के दो विधायकों का समर्थन हासिल है.

Election Commission issued notification for Rajya Sabha elections in Haryana
राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी (Etv Bharat)
Election Commission issued notification for Rajya Sabha elections in Haryana
3 सितंबर को डाले जाएंगे वोट (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : मैच से 3 दिन पहले बोले थे नीरज चोपड़ा, टोक्यो का इतिहास दोहराने की करूंगा कोशिश, पिता ने कहा फिर गोल्ड लायेगा बेटा

ये भी पढ़ें : सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है, झटपट परीक्षा और ज्वाइनिंग! यहां जानिए सबकुछ

ये भी पढ़ें : टीचर बनने वालों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, इस राज्य में अब आजीवन मान्य रहेगा TET

नई दिल्ली/चंडीगढ़ : चुनाव आयोग ने हरियाणा समेत कई राज्यों में राज्यसभा चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 3 सितंबर को राज्यसभा सीट के लिए वोट डाले जाएंगे.

3 सितंबर को डाले जाएंगे वोट : चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक 3 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक राज्यसभा के लिए वोट डाले जाएंगे. वोटिंग हो जाने के बाद उसी दिन राज्यसभा चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे. राज्यसभा चुनाव की नॉमिनेशन की प्रॉसेस 14 अगस्त से शुरू हो जाएगी. कैंडिडेट्स 21 अगस्त तक नॉमिनेशन फाइल कर सकेंगे। 27 अगस्त तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे.

दीपेंद्र सिंह हुड्डा के इस्तीफे से खाली हुई सीट : आपको बता दें कि हरियाणा में राज्यसभा के लिए 5 सीट हैं. हरियाणा की एक राज्यसभा सीट खाली है जिसके लिए वोटिंग होनी है. कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा के इस्तीफे के बाद राज्यसभा सीट खाली हुई थी क्योंकि दीपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक से लोकसभा का चुनाव जीतकर लोकसभा सांसद बन चुके हैं. ऐसे में दीपेंद्र सिंह हुड्डा को राज्यसभा से इस्तीफा देना पड़ा है. बाकि चार सीटों में से तीन पर बीजेपी के सुभाष बराला, कृष्ण लाल पंवार और रामचंद्र जांगड़ा सांसद हैं, जबकि एक सीट पर निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा सांसद हैं.

क्या है हरियाणा विधानसभा की वर्तमान स्थिति : राज्यसभा चुनाव में विधायक मैदान में उतरे उम्मीदवार को वोट देते हैं. जिस पार्टी के पास सदन में आधे से ज्यादा विधायक होंगे, उसका उम्मीदवार जीत को लेकर आश्वस्त होगा. लेकिन हरियाणा विधानसभा में वर्तमान में जो स्थिति है, वो कुछ ऐसी है कि विपक्ष चाह कर भी उम्मीदवार उतारने की हिम्मत शायद ही कर पाए. अभी हरियाणा विधानसभा में सदस्यों की संख्या 87 है, जिसमें बीजेपी के 41, एक निर्दलीय और हलोपा के विधायक का उसको समर्थन है, यानी बीजेपी का आंकड़ा 43 दिखाई देता है. वहीं कांग्रेस के 29 सदस्य है, वहीं तीन निर्दलीय उनके साथ हैं, उनका आंकड़ा 32 दिखाई देता है. वहीं जेजेपी के 10, इनेलो का एक विधायक सदन में है. कांग्रेस की विधायक किरण चौधरी अभी बीजेपी के पाले में है और स्पीकर का उनकी विधायकी को लेकर कोई फैसला नहीं आया है. वहीं जेजेपी ने भी उसके दो विधायकों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए विधानसभा स्पीकर को पत्र लिख रखा है, यानी विपक्ष के कुल तीन विधायकों की सदस्यता का फैसला तो स्पीकर के पास अटका पड़ा है. ऐसे में स्पीकर कोई एक्शन ले या नहीं ले ये उनके विवेक पर निर्भर करता है. बीजेपी को किरण चौधरी के साथ जेजेपी के दो विधायकों का समर्थन हासिल है.

Election Commission issued notification for Rajya Sabha elections in Haryana
राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी (Etv Bharat)
Election Commission issued notification for Rajya Sabha elections in Haryana
3 सितंबर को डाले जाएंगे वोट (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : मैच से 3 दिन पहले बोले थे नीरज चोपड़ा, टोक्यो का इतिहास दोहराने की करूंगा कोशिश, पिता ने कहा फिर गोल्ड लायेगा बेटा

ये भी पढ़ें : सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है, झटपट परीक्षा और ज्वाइनिंग! यहां जानिए सबकुछ

ये भी पढ़ें : टीचर बनने वालों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, इस राज्य में अब आजीवन मान्य रहेगा TET

Last Updated : Aug 7, 2024, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.