ETV Bharat / state

एग्जिट पोल के बाद बढ़ी धड़कनें, 4 जून के इंतजार में कैंडिडेट, जानिए चुनाव समीकरण - Loksabha Election 2024 Result - LOKSABHA ELECTION 2024 RESULT

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर देशभर में सात चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गई है. ऐसे में अब चुनावीं मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 4 जून को होना है, जिसकी तैयारी में निर्वाचन आयोग जुटा हुआ है. इसी क्रम में उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर पहले चरण यानी 19 अप्रैल को मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई थी. पांचों लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं, कुल 55 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद है, जिसके प्रत्याशियों को 4 जून का बड़ी बेसब्री से इंतजार है.

LOKSABHA ELECTION 2024 RESULT
एग्जिट पोल के बाद बढ़ी धड़कनें (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 2, 2024, 2:48 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में चार जून को सुबह 8 बजे से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. पांचों लोकसभा सीटों के जिला मुख्यालयों में सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट से मतों की गणना शुरू हो जाएगी. इसके बाद 8:30 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर ईवीएम के मतों की गणना शुरू होगी. इसके लिए निर्वाचन आयोग में काउंटिंग सेंटर के बाहर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा भी तैयार किया गया है, ताकि शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना प्रक्रिया संपन्न हो सके. निर्वाचन आयोग के अनुसार टिहरी और नैनीताल लोकसभा सीट का रिजल्ट सबसे पहले पता चलेगा. साथ ही पांचों सीटों का फाइनल रिजल्ट 4 बजे तक आने की संभावना है.

मतगणना को लेकर तैयारी शुरू: मतगणना को लेकर प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों पर टेबल लगाई गई हैं, जिसमें 884 टेबल पर ईवीएम के मतों की गणना की जाएगी. साथ ही 218 टेबल पर पोस्टल बैलेट के मतों की गणना की जाएगी. हर टेबल पर एक-एक आरओ तैनात किया जाएगा. ईवीएम के मतों और डाक मतों की गणना के लिए अलग- अलग कमरे बनाए गए हैं. हर टेबल पर 5 से 6 कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी. मतगणना को लेकर दो जून तक सभी काउंटिंग सेंटर पर निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक पहुंच जाएंगे.

उत्तराखंड में 57.24 फीसदी मतदाताओं ने किया मतदान: प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 57.24 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 50.64 फीसदी पुरुष और 49.36 फीसदी महिला मतदाता शामिल हैं. प्रदेश में कुल 83,37,914 मतदाता हैं, जिसमे से मात्र 47,72,484 मतदाताओं ने ही लोकसभा चुनाव 2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. हरिद्वार लोकसभा सीट पर सबसे अधिक मतदान 63.53 फीसदी हुआ है, जबकि सबसे कम मतदान अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 48.82 फीसदी दर्ज किया गया. इसके अलावा, नैनीताल, उधमसिंह नगर सीट पर 62.47 फीसदी, टिहरी लोकसभा सीट पर 53.76 फीसदी और गढ़वाल लोकसभा सीट पर 52.42 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान की स्थिति

  • टिहरी लोकसभा सीट पर कुल 1577664 मतदाता हैं, जिसमें से 8,48,212 मतदाताओं ने मतदान किया.
  • गढ़वाल लोकसभा सीट पर कुल 13,69,388 मतदाता हैं, जिसमे से 71,7834 मतदाताओं ने मतदान किया.
  • अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर कुल 13,39,327 मतदाता हैं, जिसमें से 65,3896 मतदाताओं ने मतदान किया.
  • नैनीताल उधमसिंह नगर सीट पर कुल 20,15809 मतदाता हैं, जिसमें से 12,59180 मतदाताओं ने मतदान किया.
  • हरिद्वार लोकसभा सीट पर कुल 20,35726 मतदाता हैं, जिसमें से 60,3080 मतदाताओं ने मतदान किया.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड में चार जून को सुबह 8 बजे से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. पांचों लोकसभा सीटों के जिला मुख्यालयों में सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट से मतों की गणना शुरू हो जाएगी. इसके बाद 8:30 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर ईवीएम के मतों की गणना शुरू होगी. इसके लिए निर्वाचन आयोग में काउंटिंग सेंटर के बाहर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा भी तैयार किया गया है, ताकि शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना प्रक्रिया संपन्न हो सके. निर्वाचन आयोग के अनुसार टिहरी और नैनीताल लोकसभा सीट का रिजल्ट सबसे पहले पता चलेगा. साथ ही पांचों सीटों का फाइनल रिजल्ट 4 बजे तक आने की संभावना है.

मतगणना को लेकर तैयारी शुरू: मतगणना को लेकर प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों पर टेबल लगाई गई हैं, जिसमें 884 टेबल पर ईवीएम के मतों की गणना की जाएगी. साथ ही 218 टेबल पर पोस्टल बैलेट के मतों की गणना की जाएगी. हर टेबल पर एक-एक आरओ तैनात किया जाएगा. ईवीएम के मतों और डाक मतों की गणना के लिए अलग- अलग कमरे बनाए गए हैं. हर टेबल पर 5 से 6 कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी. मतगणना को लेकर दो जून तक सभी काउंटिंग सेंटर पर निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक पहुंच जाएंगे.

उत्तराखंड में 57.24 फीसदी मतदाताओं ने किया मतदान: प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 57.24 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 50.64 फीसदी पुरुष और 49.36 फीसदी महिला मतदाता शामिल हैं. प्रदेश में कुल 83,37,914 मतदाता हैं, जिसमे से मात्र 47,72,484 मतदाताओं ने ही लोकसभा चुनाव 2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. हरिद्वार लोकसभा सीट पर सबसे अधिक मतदान 63.53 फीसदी हुआ है, जबकि सबसे कम मतदान अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 48.82 फीसदी दर्ज किया गया. इसके अलावा, नैनीताल, उधमसिंह नगर सीट पर 62.47 फीसदी, टिहरी लोकसभा सीट पर 53.76 फीसदी और गढ़वाल लोकसभा सीट पर 52.42 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान की स्थिति

  • टिहरी लोकसभा सीट पर कुल 1577664 मतदाता हैं, जिसमें से 8,48,212 मतदाताओं ने मतदान किया.
  • गढ़वाल लोकसभा सीट पर कुल 13,69,388 मतदाता हैं, जिसमे से 71,7834 मतदाताओं ने मतदान किया.
  • अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर कुल 13,39,327 मतदाता हैं, जिसमें से 65,3896 मतदाताओं ने मतदान किया.
  • नैनीताल उधमसिंह नगर सीट पर कुल 20,15809 मतदाता हैं, जिसमें से 12,59180 मतदाताओं ने मतदान किया.
  • हरिद्वार लोकसभा सीट पर कुल 20,35726 मतदाता हैं, जिसमें से 60,3080 मतदाताओं ने मतदान किया.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.