मसौढ़ी: पाटलिपुत्र लोकसभा में आगामी 1 जून को मतदान होना है, ऐसे में लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस मौके पर युवा से लेकर बुजुर्ग मतदाताओं में लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार में मतदान करने की खुशी झलक रही है. मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में 8000 वृद्ध महिला वोटर हैं, इसमें 85 वर्ष से ज्यादा की 825 मतदाता हैं.
जोरों पर है मतदाता जागरूकता अभियान: पाटलिपुत्र लोकसभा में चुनाव होने में महज 2 दिन बचे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा लगातार गांव से लेकर शहर तक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ सके. ऐसे में मसौढ़ी में वृद्ध महिला वोटरो में भी काफी उत्साह देखने को मि रहा है. ईटीवी भारत की टीम जसे वृद्ध महिला वोटरों ने कहा कि जब तक इन बुढ़ी हड्डियों में जान है वो मतदान करेंगी.
"एक समय था जब बैलगाड़ी पर बैठकर, गांव की पगडंडियों से चलकर मतदान करते थे लेकिन आज बदलते बिहार में हम लोग आराम से मतदान कर रहे हैं. वोट का अधिकार सभी को जानना चाहिए और मतदान जरूर करना चाहिए." -रुखसाना परवीन, बुजुर्ग मतदाता
बुजुर्ग महिलाओं ने की अपील: रहमतगंज की रुखसाना खातून, शहजाद परवीन, संगीता देवी आदि बुजुर्ग महिला मतदाताओं ने कहा कि युवाओं को भी बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेनी चाहिए. 'वोट के अधिकार को जानें और चुनाव में मजबूत सरकार बनाएं.' उनहोंने सभी से मतदान करने की अपील की है.
"इस लोकतंत्र में मजबूत सरकार बनाने के लिए हम सबको वोट करना चाहिए. हम लोगों ने तो जिंदगी भर वोट दिया ही है, युवाओं को भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए."-रश्मि देवी, बुजुर्ग मतदाता