ETV Bharat / state

दिल्ली में घर के बाहर झाड़ू लगा रही बुजुर्ग महिला को कार ने मारी टक्कर, महिला की मौत - elderly woman hit by car

Elderly woman hit by car: दिल्ली में कार चालक द्वारा बुजुर्ग महिला को टक्कर मारे जाने का मामला सामने आया है. घटना के समय महिला घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी. इस घटना में महिला की मौत हो गई.

elderly woman hit by car
elderly woman hit by car
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 20, 2024, 7:12 PM IST

Updated : Mar 20, 2024, 8:24 PM IST

बुजुर्ग महिला की कार से टक्कर के बाद मौत

नई दिल्ली: दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में अनियंत्रित कार ने बुधवार को घर के बाहर झाड़ू लगा रही बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी. इस हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

बुजुर्ग की पहचान 65 वर्षीय जानकी कुमारी के रूप में हुई है, जो परिवार के साथ गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र के झील खुरजा इलाके में रहती थीं. घटना सुबह करीब 7:30 बजे हुई, जिसमें एक अनियंत्रित कार ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बुजुर्ग महिला बेसुध हो गईं. इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें-नोएडा में तेज रफ्तार का कहर, पहले डिवाइडर से टकराई फिर छीन ली साइकिल सवार की जान, दो युवक गिरफ्तार

डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 9:11 बजे कृष्णा नगर के गोयल अस्पताल से एक महिला तो भर्ती किए जाने की सूचना मिली. इसके बाद तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची. कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान 25 वर्षीय मुकुल राठौर के रूप में की गई है. वह भी झील खुरंजा का रहने वाला है. घटना के समय वह परिवार के सदस्यों के साथ घर लौट रहा था.

यह भी पढ़ें-नोएडा में बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दामाद ने मौके पर तोड़ा दम, सास की अस्पताल में मौत

बुजुर्ग महिला की कार से टक्कर के बाद मौत

नई दिल्ली: दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में अनियंत्रित कार ने बुधवार को घर के बाहर झाड़ू लगा रही बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी. इस हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

बुजुर्ग की पहचान 65 वर्षीय जानकी कुमारी के रूप में हुई है, जो परिवार के साथ गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र के झील खुरजा इलाके में रहती थीं. घटना सुबह करीब 7:30 बजे हुई, जिसमें एक अनियंत्रित कार ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बुजुर्ग महिला बेसुध हो गईं. इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें-नोएडा में तेज रफ्तार का कहर, पहले डिवाइडर से टकराई फिर छीन ली साइकिल सवार की जान, दो युवक गिरफ्तार

डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 9:11 बजे कृष्णा नगर के गोयल अस्पताल से एक महिला तो भर्ती किए जाने की सूचना मिली. इसके बाद तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची. कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान 25 वर्षीय मुकुल राठौर के रूप में की गई है. वह भी झील खुरंजा का रहने वाला है. घटना के समय वह परिवार के सदस्यों के साथ घर लौट रहा था.

यह भी पढ़ें-नोएडा में बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दामाद ने मौके पर तोड़ा दम, सास की अस्पताल में मौत

Last Updated : Mar 20, 2024, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.