रांची: रांची के कांके रोड पर दिनदहाड़े अपराधियों ने घर के सामने ही बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन छिनतई कर ली और वहां से फरार हो गए. बुजुर्ग महिला चोर-चोर चिल्लाती रही लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया. छिनतई की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज देखकर आप हैरान रह जाएंगे, स्नैचरों को पुलिस का जरा सा भी डर नहीं है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
कांके थाना क्षेत्र के जगतपुरम स्थित ग्रीन हेरिटेज में रहने वाली बुजुर्ग महिला उषा तिवारी की सोने की चेन बाइक सवार हेलमेट पहने दो अपराधियों ने दिनदहाड़े उनके अपार्टमेंट के ठीक सामने छीन ली. उषा तिवारी ने बताया कि उनके घर में शादी समारोह है, जिसके लिए वह कुछ सामान खरीदने बाजार गई थीं. इसी बीच वह किसी काम से अपने अपार्टमेंट लौटने लगीं, तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने उनका पीछा किया और उनमें से एक ने बाइक से उतरकर उनके गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए.
![Chain snatching in Ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-07-2024/jh-ran-01-chhinati-vis-7200748_11072024124013_1107f_1720681813_244.jpg)
उषा तिवारी ने बताया कि उन्होंने कुछ दूर तक अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन बाइक पर सवार होने के कारण वे भागने में सफल रहे. उन्होंने आसपास के लोगों को मदद के लिए भी बुलाया, लेकिन जब तक लोग बाहर निकलते, दोनों अपराधी तेज रफ्तार से भागने में सफल रहे.
![Chain snatching in Ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-07-2024/jh-ran-01-chhinati-vis-7200748_11072024124013_1107f_1720681813_458.jpg)
हेलमेट पहनकर की छिनतई
दोनों अपराधी बुजुर्ग महिला का काफी देर से पीछा कर रहे थे, यह सीसीटीवी फुटेज देखने से साफ पता चल रहा है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बुजुर्ग महिला अपने अपार्टमेंट के गेट तक पहुंचने से पहले ही दोनों अपराधी अपने बाइक को उनके अपार्टमेंट के गेट के पास से मोड़कर वापस चले जाते हैं और जैसे ही महिला अपने अपार्टमेंट के ठीक सामने पहुंचती है, उनकी सोने की चेन छीन ली जाती है.
![Chain snatching in Ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-07-2024/jh-ran-01-chhinati-vis-7200748_11072024124013_1107f_1720681813_1107.jpg)
एफआईआर दर्ज
उषा तिवारी ने बताया कि उन्होंने मामले को लेकर कांके थाने में लिखित आवेदन दिया है. सीसीटीवी फुटेज के साथ ही जिस बाइक पर अपराधी आए थे उसका नंबर भी पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है. कांके थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
रांची पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, डिलीवरी ब्वॉय से की थी छिनतई
महिला डीएसपी से छिनतई करने वाले स्नैचर समेत पांच गिरफ्तार, कई मामलों का खुलासा - Snatchers arrested
रांची में अपराधियों का दुस्साहस! बाइकर्स गैंग ने महिला DSP से की छिनतई - Snatching in Ranchi