ETV Bharat / state

अपहरणकर्ताओं के चुंगल से बुजुर्ग को छुड़ाया, मुखिया पति सहित 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार - Kidnapped rescued in Nalanda

Kidnapped saved in Nalanda: नालंदा में पुलिस ने छह अपहरणकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिरौती एवं हत्या के लिए अपहृत बुजुर्ग को नूरसराय थाना पुलिस ने सूचना मिलने के महज आधा घंटा में सकुशल बरामद कर लिया. पढ़ें पूरी खबर

नालंदा में छह अपराधी गिरफ्तार
नालंदा में छह अपराधी गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 12, 2024, 10:57 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में फिरौती एवं हत्या के लिए अपहृत बुजुर्ग को नूरसराय थाना पुलिस ने सूचना मिलने के महज आधा घंटा में सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस छह अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक रहुई प्रखंड के इमामगंज पंचायत की मुखिया का पति भी शामिल है. डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि नूरसराय थाना पुलिस को सूचना मिली कि बड़ारा में एक व्यक्ति का अपहरण कर उन्हें फिरौती एवं हत्या के नीयत से छिपाकर रखा गया है.

नालंदा में अपहरणकर्ताओं के चुंगल से बुजुर्ग को छुड़ाया: इस संबंध में सदर डीएसपी 2 संजय जायसवाल ने बताया कि सूचना मिलते ही "पुलिस बड़ारा थाना नूरसराय में मक्का के खेत में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से नवादा जिला का काशीचक थाना इलाके के वाजितपुर निवासी 70 वर्षीय रामेश्वर रविदास जख्मी हालात में बरामद किया गया." जांच में पता चला कि धनबाद और बिहार के कटिहार ज़िला निवासी सुबोध कुमार और अभिषेक राज को सरकारी नौकरी के लिए 40 लाख रुपए दिया था, लेकिन न तो नौकरी हुई न ही पैसा वापस आया.

छह अपराधी गिरफ्तार: उन्होंने बताया कि इसी के लिए पैसा वापसी के मकसद से अपहरणकर्ताओं ने व्यक्ति का अपहरण किया था. इस अपहरण कांड मामले में रहुई प्रखंड के इमामगंज पंचायत के मुखिया पति गरीबन पासवान के सूर्यमणि पासवान है, जबकि पवन कुमार चौधरी पिता दशरथ प्रसाद चौधरी गिरियक थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव का निवासी है. वहीं हिलसा थाना क्षेत्र पप्पू पासवान का पुत्र पुष्कर कुमार शामिल है.

मक्के के खेत में छुपा कर रखा था: नूरसराय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाक़े की घेराबंदी कर मक्के के खेत से अपहृत को अपहरणकर्ताओं के चंगुल बचाया और इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पीड़ित युवक इलाजरत है.फिल्हाल पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताक्ष कर अग्रतर कार्रवाई में जुट चुकी है.

नालंदा: बिहार के नालंदा में फिरौती एवं हत्या के लिए अपहृत बुजुर्ग को नूरसराय थाना पुलिस ने सूचना मिलने के महज आधा घंटा में सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस छह अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक रहुई प्रखंड के इमामगंज पंचायत की मुखिया का पति भी शामिल है. डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि नूरसराय थाना पुलिस को सूचना मिली कि बड़ारा में एक व्यक्ति का अपहरण कर उन्हें फिरौती एवं हत्या के नीयत से छिपाकर रखा गया है.

नालंदा में अपहरणकर्ताओं के चुंगल से बुजुर्ग को छुड़ाया: इस संबंध में सदर डीएसपी 2 संजय जायसवाल ने बताया कि सूचना मिलते ही "पुलिस बड़ारा थाना नूरसराय में मक्का के खेत में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से नवादा जिला का काशीचक थाना इलाके के वाजितपुर निवासी 70 वर्षीय रामेश्वर रविदास जख्मी हालात में बरामद किया गया." जांच में पता चला कि धनबाद और बिहार के कटिहार ज़िला निवासी सुबोध कुमार और अभिषेक राज को सरकारी नौकरी के लिए 40 लाख रुपए दिया था, लेकिन न तो नौकरी हुई न ही पैसा वापस आया.

छह अपराधी गिरफ्तार: उन्होंने बताया कि इसी के लिए पैसा वापसी के मकसद से अपहरणकर्ताओं ने व्यक्ति का अपहरण किया था. इस अपहरण कांड मामले में रहुई प्रखंड के इमामगंज पंचायत के मुखिया पति गरीबन पासवान के सूर्यमणि पासवान है, जबकि पवन कुमार चौधरी पिता दशरथ प्रसाद चौधरी गिरियक थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव का निवासी है. वहीं हिलसा थाना क्षेत्र पप्पू पासवान का पुत्र पुष्कर कुमार शामिल है.

मक्के के खेत में छुपा कर रखा था: नूरसराय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाक़े की घेराबंदी कर मक्के के खेत से अपहृत को अपहरणकर्ताओं के चंगुल बचाया और इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पीड़ित युवक इलाजरत है.फिल्हाल पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताक्ष कर अग्रतर कार्रवाई में जुट चुकी है.

ये भी पढ़ें

गजबे है बिहार! पहले अपहरण कर ले जाता है सुनसान जगह... लूटपाट के बाद कहता है- अब अकाउंट में ट्रांसफर करो

नालंदा: अपहरण कर 10 साल के बच्चे की हत्या, तीन दिन बाद कुआं में मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.