रोहतास: बिहार के रोहतास में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन लूट, हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला काराकाट थाना क्षेत्र के धर्मागत परासी गांव का है. जहां पुरानी रंजिश में एक 58 वर्षीय शख्स की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. साथ ही एक महिला पर भी चाकू से वार किया गया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.
रोहतास में चाकू गोदकर हत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है कि पप्पू सिंह नामक एक युवक ने पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने मृतक लोरिक सिंह यादव के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं मृतक की पुत्रवधू घायल डिंकी देवी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि पिछले 5-6 साल से गांव के ही दो परिवारों में आपसी रंजिश में विवाद चल रहा है. जिसको लेकर मुकदमेबाजी भी हो रही है.
"सुबह पापा घर का दरवाजा खोलकर जैसे ही बाहर निकले थे कि बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने ताबड़तोड़ पिताजी की आंख पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी." -आरती देवी, मृतक की पुत्री
जमानत रद्द होने के बाद चाकू से हमला: पीड़ित पक्ष का कहना है कि हाल ही में आरोपी का एक केस में जमानत रद्द हुआ है. इसके बाद तनाव और बढ़ गया है और इसी को लेकर आरोपी ने लोरिक सिंह यादव पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक मृतक के आंख में भी चाकू मारी गई. वहीं बीच बचाव करने पहुंची लोरीक सिंह की पुत्रवधू पर भी चाकू से हमला किया गया.
"काराकाट इलाके में एक शख्स की चाकू मार कर हत्या कर दी गई है. इस हमले में एक महिला भी घायल है जो मृतक की पुत्रवधू है. आरोपी का नाम पप्पू है. जिससे दोनों के बीच केस चल रहा था. संभवत इसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है." -सुरेंद्र सिंह, पुलिसकर्मी, काराकाट थाना
हत्या से तनाव: चाकू से हमला के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. इससे इलाके में तनाव हो गया. मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें