नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर-122 के एक घर में बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला है. परिवार के लोग जब बुजुर्ग के कमरे में गए तो घटना की जानकारी हुई. सूचना पर मौके पर पहुंची सेक्टर 113 थाना पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार सुबह डायल-112 के माध्यम से सूचना मिली कि सेक्टर-122 के डी ब्लॉक में कमरे में आग लगने की वजह से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई है.
थाना प्रभारी ने बताया, "सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक मूल रूप से कोलकाता के रहने वाले थे. जिनका नाम विप्लव कुमार मित्रा है उनकी उम्र 70 साल है. वह अपने दो बेटों के साथ सेक्टर-122 के डी ब्लॉक में रहते थे. बुधवार सुबह उनकी पत्नी जब कमरे में पहुंची तो कमरे का कुछ सामान जला था. और विप्लव बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़े थे. वह काफी समय से बीमार चल रहे थे."
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वह घर में बने सर्वेंट रूम में रह रहे थे. यह कमरा घर में बाहर की तरफ बना हुआ है. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात किसी वजह से कमरे में आग लग गई. जिसका धुंआ पूरे कमरे में भर गया और दम घुटने से बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना के समय परिवार के अन्य लोग घर में सोए हुए थे. जब सुबह उनकी पत्नी कमरे में गई तो वहां पर नीचे रखा फर्नीचर के साथ ही अन्य सामान जल गया था. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.