ETV Bharat / state

दिल्ली: ओखला अंडरपास में हुए जलभराव में डूबने से बुजुर्ग की हुई मौत, स्थानीय विधायक ने एलजी पर लगाए आरोप - man drowned in waterlogging

Man drowned in waterlogging: दिल्ली में ओखला अंडरपास के जलभराव में एक बुजुर्ग के डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय विधायक ने एलजी पर इसका ठीकरा फोड़ा है.

जलभराव में डूबने से बुजुर्ग की हुई मौत
जलभराव में डूबने से बुजुर्ग की हुई मौत (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 29, 2024, 9:17 PM IST

जलभराव में डूबने से बुजुर्ग की हुई मौत (ETV Bharat)

नई दिल्ली: राजधानी में बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला था, जिससे विभिन्न घटनाओं में लोगों की मौत होने की बात सामने आई थी. इसी कड़ी में दिल्ली के ओखला अंडरपास में जलभराव के कारण एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक की पहचान 60 वर्षीय दिग्विजय चौधरी के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि पुलिस को बुजुर्ग के डूबने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. उधर स्थानीय विधायक सहीराम पहलवान ने कहा कि अंडरपास में जलभराव को लेकर कई बार एलजी को पत्र लिखा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में 10 साल की बच्ची की हत्या, परिजनों ने लगाया पड़ोसियों पर दुष्कर्म का आरोप

वहीं दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विक्रम बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री सहित आधे मंत्री जेल में या बेल पर हैं. पूरी सरकार जिम्मेदारी से बच रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए दूसरे पर आरोप लगाती है, जबकि यह काम पीडब्ल्यूडी का है. बुजुर्ग की मौत की जिम्मेदार दिल्ली सरकार है. बता दें ओखला अंडरपास में शनिवार को जलभराव रहा और पानी की निकासी नहीं हुई.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में मानसून की पहली बारिश बनी मुसीबत, कई इलाकों में जलभराव

जलभराव में डूबने से बुजुर्ग की हुई मौत (ETV Bharat)

नई दिल्ली: राजधानी में बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला था, जिससे विभिन्न घटनाओं में लोगों की मौत होने की बात सामने आई थी. इसी कड़ी में दिल्ली के ओखला अंडरपास में जलभराव के कारण एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक की पहचान 60 वर्षीय दिग्विजय चौधरी के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि पुलिस को बुजुर्ग के डूबने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. उधर स्थानीय विधायक सहीराम पहलवान ने कहा कि अंडरपास में जलभराव को लेकर कई बार एलजी को पत्र लिखा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में 10 साल की बच्ची की हत्या, परिजनों ने लगाया पड़ोसियों पर दुष्कर्म का आरोप

वहीं दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विक्रम बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री सहित आधे मंत्री जेल में या बेल पर हैं. पूरी सरकार जिम्मेदारी से बच रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए दूसरे पर आरोप लगाती है, जबकि यह काम पीडब्ल्यूडी का है. बुजुर्ग की मौत की जिम्मेदार दिल्ली सरकार है. बता दें ओखला अंडरपास में शनिवार को जलभराव रहा और पानी की निकासी नहीं हुई.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में मानसून की पहली बारिश बनी मुसीबत, कई इलाकों में जलभराव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.