बहराइच : मोतीपुर इलाके के एक गांव में बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली. रविवार की सुबह उसका शव बाग में मिला. परिजनों का आरोप है कि बुजुर्ग को एक फर्जी मुकदमे में फंसाया गया था. सुलह के लिए उनसे 2 लाख रुपये मांगे जा रहे थे. इससे वह तनाव में थे. फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए.
मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकड़िया दीवान के मजरा में कल्लू (60) परिवार समेत रहते थे. उनके बेटे रहीश ने बताया कि गांव की एक महिला ने न्यायालय के आदेश पर पूरे परिवार पर केस दर्ज करवा दिया है. यह मुकदमा आधारहीन है. इसकी वजह से पूरा परिवार भी परेशान चल रहा है.
महिला सुलह करने के लिए 2 लाख रुपये मांग रही है. इससे उसके पिता कल्लू परेशान चल रहे थे. शनिवार को वह बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गए. इसके बाद बाग में जाकर जान दे दी. परिवार के लोग उनकी तलाश कर रहे थे.
यह भी पढ़ें : सीएसजेएमयू में आत्महत्या का प्रयास; पेपर खराब होने से डिप्रेशन में थी छात्रा, मां बोली- कई दिनों से नहीं खा रही थी खाना
इस बीच रविवार की सुबह उनकी लाश मिली. सूचना पाकर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. फोरेंसिक टीम ने भी गांव पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. मामले में थानाध्यक्ष आरके पांडेय का कहना है कि बुजुर्ग के बेटे की ओर से तहरीर मिली है. साक्ष्यों के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी. दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी. बहराइच के देहात कोतवाली स्थित पोस्टमार्टम हाउस में आज ही पोस्टमार्टम होगा.
यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद के युवक ने गला रेतकर पत्नी-मासूम बेटे को मार डाला, खुद भी कर ली आत्महत्या