दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में शुक्रवार देर रात को एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस के अनुसार मृतक मेहंदीपुर बालाजी में ज्योतिषी का काम करता था. वहीं शराब पीने का आदी बताया जा रहा है. ऐसे में अधिक गर्मी के कारण उसकी मौत होने का अंदेशा जताया जा रहा है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दी गई है, जिसके चलते आज शनिवार को मृतक अधेड़ के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि शुक्रवार देर शाम को कस्बे के मुख्य बाजार में मालदार आश्रम के सामने एक कमरे में अधेड़ की डेड बॉडी पड़े होने की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के नीचे एक दुकान का मुहूर्त था. ऐसे में एक दुकानदार कुछ सामान रखने छत पर गया तो उसने कमरे में अधेड़ को अचेत अवस्था में देखा. इसके बाद उसने स्थानीय लोगों को सूचना दी. इसके बाद बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे, जहां खुले कमरे में अधेड़ का शव पड़ा हुआ था. जिसकी पहचान झुंझुनू मंडेला निवासी रिंकू (50) पुत्र राधेश्याम शर्मा के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें- राजस्थान में भीषण गर्मी से कांस्टेबल की मौत, चौकी पर ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबीयत - Constable Dies Due To Heat
पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है. साथ ही दौसा एमआईयू (मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट) टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने साक्ष्य जुटाकर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस के अनुसार शव करीब 15 से 20 घंटे पुराना बताया जा रहा है. ऐसे में कमरे में पड़े होने से शव से दुर्गंध आने लगी थी. वहीं चूहों ने शव की नाक को कुतर दिया था. थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था. आशंका जताई जा रही है कि शायद भीषण गर्मी से उसकी मौत हुई हो. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.