ETV Bharat / state

'65 साल की महिला के प्यार में 34 साल का युवक बना कातिल', पटना डबल मर्डर कांड में सनसनीखेज खुलासा

पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित नेहरू नगर में 15 अक्टूबर को एक बुजुर्ग दंपती की हत्या हुई थी. पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

patna police
गिरफ्तार हत्यारोपी. (ETV Bharat)

पटना: राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित नेहरू नगर में 15 अक्टूबर को एक बुजुर्ग दंपती (75 वर्षीय पुरुष और 65 वर्षीय महिला) की हत्या कर दी गयी थी. पाटलिपुत्र थाना से 100 मीटर की दूरी पर नेहरू नगर रोड नंबर 2 में हुए इस दोहरे हत्याकांड का पटना पुलिस ने 72 घंटे में खुलासा कर दिया. आरोपी अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में अमित ने बताया कि महिला से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था.

क्यों की हत्या: बुजुर्ग दंपती अकेले रहा करते थे. इनके तीनों बेटे बाहर रहते थे. इस बीच अमित, महिला के करीब आ गया. घटना वाले दिन पति ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. इसके बाद महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इस घटना के बाद अमित काफी डर गया. जब महिला किचन में चाकू साफ कर रही थी तभी अमित ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया. महिला फर्श पर गिर गई तो आरोपी ने वहां रखे मुसल से महिला के सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया.

पटना में हत्यारोपी गिरफ्तार. (ETV Bharat)

कैसे पकड़ा गयाः तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची. पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि आरोपी अमित उर्फ टिंकू के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था. वह मूल रूप से नालंदा जिला के हिलसा का रहने वाला है. वर्तमान में राजीव नगर में घर बनाकर रह रहा था. मंगलवार को घटना के दिन आरोपी सुबह में महिला को कॉल किया था. इसके बाद वह सुबह लगभग 10:30 बजे महिला से मिलने उसके घर पहुंचा था. पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था.

आर्थिक मदद करती थी महिलाः पुलिस की पूछताछ में अमित ने बताया कि दोनों की हत्या के बाद घर में जो भी कीमती सामान नजर आया जैसे कि महिला के कंगन, अंगूठी, सोने की चेन, चांदी की कटोरी और मोबाइल लेकर फरार हो गया. इन सभी सामान को ज्वेलरी दुकान में गिरवी रखकर एक लाख रुपए ले लिए. पुलिस ने सारा सामान बरामद कर लिया है. अमित ने बताया कि महिला उसे आर्थिक मदद भी करती थी. एक बार महिला से 50 हजार रुपए भी लिए थे. महिला के बच्चे इसका विरोध भी करते थे.

पटना एसएसपी राजीव मिश्रा
पटना एसएसपी राजीव मिश्रा (ETV Bharat)

"सिटी एसपी के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया था. काफी मशक्कत के बाद और एफएसएल की टीम के द्वारा इस मामले का सफल उद्भेदन कर लिया गया है. आरोपी अमित कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है."- राजीव मिश्रा, एसएसपी, पटना

इसे भी पढ़ेंः पटना में रिटायर्ड सचिवालय कर्मी की हत्या, मॉर्निंग वॉक के दौरान अपराधियों ने गोलियों से भूना

पटना: राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित नेहरू नगर में 15 अक्टूबर को एक बुजुर्ग दंपती (75 वर्षीय पुरुष और 65 वर्षीय महिला) की हत्या कर दी गयी थी. पाटलिपुत्र थाना से 100 मीटर की दूरी पर नेहरू नगर रोड नंबर 2 में हुए इस दोहरे हत्याकांड का पटना पुलिस ने 72 घंटे में खुलासा कर दिया. आरोपी अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में अमित ने बताया कि महिला से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था.

क्यों की हत्या: बुजुर्ग दंपती अकेले रहा करते थे. इनके तीनों बेटे बाहर रहते थे. इस बीच अमित, महिला के करीब आ गया. घटना वाले दिन पति ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. इसके बाद महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इस घटना के बाद अमित काफी डर गया. जब महिला किचन में चाकू साफ कर रही थी तभी अमित ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया. महिला फर्श पर गिर गई तो आरोपी ने वहां रखे मुसल से महिला के सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया.

पटना में हत्यारोपी गिरफ्तार. (ETV Bharat)

कैसे पकड़ा गयाः तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची. पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि आरोपी अमित उर्फ टिंकू के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था. वह मूल रूप से नालंदा जिला के हिलसा का रहने वाला है. वर्तमान में राजीव नगर में घर बनाकर रह रहा था. मंगलवार को घटना के दिन आरोपी सुबह में महिला को कॉल किया था. इसके बाद वह सुबह लगभग 10:30 बजे महिला से मिलने उसके घर पहुंचा था. पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था.

आर्थिक मदद करती थी महिलाः पुलिस की पूछताछ में अमित ने बताया कि दोनों की हत्या के बाद घर में जो भी कीमती सामान नजर आया जैसे कि महिला के कंगन, अंगूठी, सोने की चेन, चांदी की कटोरी और मोबाइल लेकर फरार हो गया. इन सभी सामान को ज्वेलरी दुकान में गिरवी रखकर एक लाख रुपए ले लिए. पुलिस ने सारा सामान बरामद कर लिया है. अमित ने बताया कि महिला उसे आर्थिक मदद भी करती थी. एक बार महिला से 50 हजार रुपए भी लिए थे. महिला के बच्चे इसका विरोध भी करते थे.

पटना एसएसपी राजीव मिश्रा
पटना एसएसपी राजीव मिश्रा (ETV Bharat)

"सिटी एसपी के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया था. काफी मशक्कत के बाद और एफएसएल की टीम के द्वारा इस मामले का सफल उद्भेदन कर लिया गया है. आरोपी अमित कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है."- राजीव मिश्रा, एसएसपी, पटना

इसे भी पढ़ेंः पटना में रिटायर्ड सचिवालय कर्मी की हत्या, मॉर्निंग वॉक के दौरान अपराधियों ने गोलियों से भूना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.