महराजगंज: जिले के सिंदुरिया थानाक्षेत्र के ग्राम सभा हरिहरपुर स्थित देवरिया शाखा की नारायणी नहर पटरी पर बकरी चरा रही 60 वर्षीया वृद्धा का उसके ही बड़े बेटे ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सिंदुरिया थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हरिहरपुर निवासी श्यामदेई (60) शनिवार की शाम को देवरिया शाखा की नारायणी नहर पटरी पर मोतीपुर फाटक के पास बकरी चरा रही थी. तभी उसका बड़ा बेटा राजकुमार पत्नी के साथ बाइक से पहुंच गया. वह संपत्ति विवाद को लेकर मां से झगड़ा करने लगा. इसके बाद बेटे ने धारदार हथियार से अपनी मां का गला रेत कर हत्या कर दी और पत्नी के साथ फरार हो गया.
श्यामदेई के परिवार में पति रामकिशुन साहनी की मौत बहुत पहले हो गई थी. श्यामदेई के दो बेटे राजकुमार साहनी और राहुल साहनी हैं. अचानक श्यामदेई की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद छोटे भाई राहुल ने सिंदुरिया थाने में तहरीर देकर बड़े भाई राजकुमार साहनी, भाभी राजेश्वरी और बड़े भाई के साले के खिलाफ अपनी मां की हत्या करने का आरोप लगाकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
घटना के बाद मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह ने बताया कि संपत्ति और पारिवारिक विवाद को लेकर बड़े बेटे और बहू ने महिला की हत्या की है. आरोपियों को हिरासत में लेकर हत्या का केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.