दुर्ग/धमतरी: शहर के शक्ति नगर इलाके में मामूली कहा सुनी होने के बाद बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. हत्या की इस वारदात में बड़े भाई के बेटे ने भी उसका साथ दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को घटना के चंद घंटों बाद ही गिरफ्तार कर लिया. बाप और बेटे को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक दोनों भाईयों के बीच काफी वक्त से विवाद चल रहा था. दोनों परिवारों के बीच कई बार विवाद भी हो चुका था.
''जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर छोटे भाई दुर्गेश की हत्या कर दी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए श्रीराम निषाद और उसके बेटे खिलावन निषाद को गिरफ्तार कर लिया है.'' - अभिषेक झा,एएसपी, दुर्ग शहर
गंजपारा से लेडी बबली गिरफ्तार: दुर्ग पुलिस ने गंजपारा के ज्वेलरी शॉप सोना और नकली धातु बेचने वाली महिला को गिरफ्तार किया है. महिला पर आरोप है कि उसने असली सोना के जेवरात खरीदे और नकली सोने के जेवरात दुकानदार को बेच दिए. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है.
''महिला पर धोखाधड़ी का आरोप ज्वेलरी शॉप चलाने वाले दुकानदार ने लगाया है. दुकानदार के मुताबिक उसने जो आधार नंबर दिया था वो किसी और के नाम से निकला. घर का पता भी कहीं और का था. फरियादी की शिकायत के बाद महिला को पकड़ लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है''. - चिराग जैन, सीएसपी, दुर्ग
क्राइम कंट्रोल में जुटी धमतरी पुलिस: धमतरी पुलिस ने आज शहर के 20 से ज्यादा गुंडों को कोतवाली थाने बुलाकर उनकी क्लास लगाई. पुलिस ने शहर में शांति व्यवस्था के लिए थाने आए गुंडों की शहर में परेड भी कराई. पुलिस ने बदमाशों को सख्त चेतावनी दी है. पुलिस ने कहा है कि अगर लॉ एंड ऑर्डर की दिक्कत वो शहर में बनाते हैं तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.