ETV Bharat / state

"एक पेड़ मां के नाम":रामानुजगंज में स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों ने किया पौधारोपण, लोगों से की खास अपील - Tree plantation in Ramanujganj - TREE PLANTATION IN RAMANUJGANJ

"एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत रामानुजगंज में स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों ने पौधारोपण किया. इस दौरान लोगों से खास अपील की गई.

Ek Ped maa ke naam
एक पेड़ मां के नाम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 11, 2024, 9:34 PM IST

Updated : Jul 11, 2024, 10:38 PM IST

रामानुजगंज में वृक्षारोपण (ETV Bharat)

बलरामपुर: पीएम मोदी की ओर से "एक पेड़ मां के नाम" अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत हर किसी को एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाने की अपील पीएम मोदी ने की है. इस बीच बलरामपुर रामानुजगंज के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर में गुरूवार को बच्चों ने वृक्षारोपण किया है. इस दौरान बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई. इस दौरान सभी ने लोगों से पौधारोपण की अपील की.

स्कूली बच्चों को दिलाई गई शपथ: रामानुजगंज के स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्रिंसिपल हरिओम गुप्ता ने ईटीवी भारत से कहा, "आज हमारे स्कूल में वन विभाग की ओर से "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्कूल के सभी शिक्षकों और बच्चों द्वारा यहां पौधारोपण किया गया. साथ ही सभी को शपथ दिलाई गई कि ये अपने द्वारा लगाए गए पौधे की देखभाल और संरक्षण करेंगे.

पेड़ लगाने से हमारे प्रकृति का संतुलन बना रहेगा. भविष्य में आने वाली पीढ़ी के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत जरूरी है. पेड़-पौधे से हमें शुद्ध हवा मिलती है. -विजयनाथ तिवारी, डिप्टी रेंजर, रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज

बता दें कि बलरामपुर रामानुजगंज जिले में पेड़ों की अवैध कटाई से वन क्षेत्र में कमी आई है, जिससे पर्यावरण का संतुलन भी बिगड़ गया है. समय पर बारिश नहीं हो रही है. तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, पीएम मोदी ने 101वें "मन की बात" में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान की शुरुआत की थी. पीएम की अपील के बाद लोग बढ़-चढ़ कर पौधारोपण कर रहे हैं.

कोरिया में वृक्षारोपण जागरूकता गीत आयुष नामदेव ने किया तैयार, जल्द यूट्यूब में होगा रिलीज - awareness song for tree plantation
"एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत बलरामपुर में बच्चों ने किया वृक्षारोपण, लोगों से की खास अपील - Children planted trees in Balrampur
"एक वृक्ष मां के नाम" थीम पर कोरिया में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ने किया वृक्षारोपण

रामानुजगंज में वृक्षारोपण (ETV Bharat)

बलरामपुर: पीएम मोदी की ओर से "एक पेड़ मां के नाम" अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत हर किसी को एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाने की अपील पीएम मोदी ने की है. इस बीच बलरामपुर रामानुजगंज के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर में गुरूवार को बच्चों ने वृक्षारोपण किया है. इस दौरान बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई. इस दौरान सभी ने लोगों से पौधारोपण की अपील की.

स्कूली बच्चों को दिलाई गई शपथ: रामानुजगंज के स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्रिंसिपल हरिओम गुप्ता ने ईटीवी भारत से कहा, "आज हमारे स्कूल में वन विभाग की ओर से "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्कूल के सभी शिक्षकों और बच्चों द्वारा यहां पौधारोपण किया गया. साथ ही सभी को शपथ दिलाई गई कि ये अपने द्वारा लगाए गए पौधे की देखभाल और संरक्षण करेंगे.

पेड़ लगाने से हमारे प्रकृति का संतुलन बना रहेगा. भविष्य में आने वाली पीढ़ी के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत जरूरी है. पेड़-पौधे से हमें शुद्ध हवा मिलती है. -विजयनाथ तिवारी, डिप्टी रेंजर, रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज

बता दें कि बलरामपुर रामानुजगंज जिले में पेड़ों की अवैध कटाई से वन क्षेत्र में कमी आई है, जिससे पर्यावरण का संतुलन भी बिगड़ गया है. समय पर बारिश नहीं हो रही है. तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, पीएम मोदी ने 101वें "मन की बात" में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान की शुरुआत की थी. पीएम की अपील के बाद लोग बढ़-चढ़ कर पौधारोपण कर रहे हैं.

कोरिया में वृक्षारोपण जागरूकता गीत आयुष नामदेव ने किया तैयार, जल्द यूट्यूब में होगा रिलीज - awareness song for tree plantation
"एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत बलरामपुर में बच्चों ने किया वृक्षारोपण, लोगों से की खास अपील - Children planted trees in Balrampur
"एक वृक्ष मां के नाम" थीम पर कोरिया में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ने किया वृक्षारोपण
Last Updated : Jul 11, 2024, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.