लखनऊ : मलिहाबाद के एक गांव की रहने वाली आठवीं की छात्रा से युवक ने छेड़खानी की. युवक ने जबरन अपना मोबाइल नंबर भी दे दिया. बात करने का दबाव भी बनाया. परेशान छात्रा ने स्कूल में पहुंचकर प्रिंसिपल से रो-रोकर आपबीती बताई. प्रिंसिपल ने परिजनों को स्कूल में बुला लिया. परिवार के लोग छात्रा को लेकर थाने पहुंचे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शोहदे की तलाश शुरू कर दी है.
मलिहाबाद के एक गांव की रहने वाली आठवीं की छात्रा गुरुवार की सुबह स्कूल के लिए निकली थी. इस दौरान रास्ते में बाइक सवार नरेंद्र यादव ने उसका रास्ता रोक लिया. छात्रा बार-बार नजरअंदाज करती रही लेकिन वह लगातार छात्रा का पीछा कर रहा था. युवक ने बीच रास्ते में छात्रा के साथ छेड़खानी की.
आरोप है कि युवक ने जबरन छात्रा को अपना मोबाइल नंबर दे दिया. बात करने के दबाव बनाने लगा. छात्रा के मना करने के बावजूद वह मनमानी कर रहा था. छात्रा के अनुसार पहले भी युवक कई बार उसे परेशान कर चुका है, लेकिन लोकलाज और पढ़ाई बंद होने के डर से वह चुप रही.
घटना के बाद सहमी छात्रा भागकर स्कूल पहुंची. प्रिंसिपल के सामने फूट-फूट कर रोते हुए आपबीती बताई. प्रिंसिपल ने फोन कर परिजनों को बुला लिया. इसके बाद परिजन छात्रा को थाने ले गए. इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें : मुश्किल में कंगना, आगरा की कोर्ट में अधिवक्ता ने दर्ज कराया राष्ट्रद्रोह का वाद, जानिए क्या है मामला