नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के अलग-अलग तीन थाना क्षेत्र में तीन लोगों की मौत हुई है. पहली घटना थाना सेक्टर 49 क्षेत्र की है, जहां 8 वर्षीय बच्चों की चोट लगने से मौत हुई. वहीं अन्य दो घटनाओं में दो लोगों ने आत्महत्या कर ली. तीनों ही मामलों में पुलिस ने सोमवार को शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक किसी के परिजन की तरफ से पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें : नोएडा में साइबर ठगों का बढ़ता जाल, रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी से ठगे 30.5 लाख रुपये
थाना प्रभारी ने बताया कि होशियारपुर गांव के गली नंबर तीन में रहने वाले संजीव का आठ वर्षीय बेटा जीत रविवार को अपने घर की छत पर खेल रहा था. तभी घर के गेट के अंदर कुछ सामान लेकर छोटा हाथी आ रहा था. छोटा हाथी वाहन घर के गेट के छज्जे पर रखे कुछ सामान की वजह से अंदर नहीं जा पा रहा है. जीत छोटा हाथी पर चढकर सामान हटाने लगा. इसी दौरान उसका सिर छज्जे से टकरा गया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे की मौत के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है.
नोएडा शहर के अलग-अलग हिस्से में रहने वाले दो लोगों ने सोमवार को आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें : नोएडा में ठगों का आतंक प्लॉट बेचने के नाम पर करोड़ों की ठगी तो आईपीओ में निवेश के बहाने लाखों का लगाया चूना