रायपुर: छत्तीसगढ़ में ईद ए मिलाद यानि की मिलाद उन नबी की छुट्टी घोषित किया गया है. 16 सितंबर को ईद ए मिलाद है. इस अवसर पर पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. सार्वजनिक और सामान्य छुट्टी की यह घोषणा की गई है. ईद ए मिलाद की छुट्टी को लेकर छत्तीसगढ़ सामान्य और प्रशासन विभाग की तरफ से सर्कुलर भी जारी किया गया है.
16 सितंबर को छुट्टी, 17 सितंबर को ऐच्छिक अवकाश घोषित: 16 सितंबर सोमवार को ईद ए मिलाद की छुट्टी घोषित की गई है. इसे सार्वजनिक और सामान्य लीव डिक्लेयर किया गया है. जबकि 17 सितंबर मंगलवार को अनंत चतुर्दशी और विश्वकर्मा जयंती की छुट्टी दी गई है. इसे ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया है.
दशहरा और दीपावली की छुट्टी के बारे में जानिए: इस बार स्कूलों में भी छुट्टियों की लंबी फेहरिस्त जारी हुई है. दशहरा और दीपावली की छुट्टियों की बात की जाए तो इस साल 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक 6 दिनों की छुट्टियां घोषित की गई है. दीपावली की छुट्टियों प्रदेश में 28 अक्टूबर से दो नवंबर तक 6 दिनों के लिए घोषित की गई है. इस तरह दशहरा और दीपावली दोनों को मिलाकर कुल 12 दिनों की छुट्टियां रहेंगी.
शीतकालीन छुट्टियों के बारे में जानिए: स्कूलों में होने वाली शीतकालीन छुट्टियों की बात की जाए तो 23 दिसंबर से 28 दिसंबर 2024 तक 6 दिनों के शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है. उसके बाद स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां एक मई से 15 जून तक घोषित करने का ऐलान किया गया है. इस तरह कुल 46 दिनों की गर्मी की छुट्टियां होगी. दशहरा, दीपावली, शीतकालीन और गर्मी की छुट्टी मिलाकुर कुल 64 दिनों की छुट्टी स्कूलों में घोषित की गई है.