ETV Bharat / state

हिन्दू समाज को बदनाम और नीचा दिखाने का प्रयास बर्दाश्त के बाहर: सीपी जोशी - CP Joshi targets Congress - CP JOSHI TARGETS CONGRESS

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सीपी जोशी ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि हिन्दू समाज को बदनाम और नीचा दिखाने का प्रयास किया जा रहा है. उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

BJP state head CP Joshi
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी (ETV Bharat Chittorgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 5, 2024, 9:02 PM IST

Updated : Jul 5, 2024, 11:18 PM IST

सीपी जोशी ने साधा कांग्रेस पर निशाना (ETV Bharat Chittorgarh)

चित्तौड़गढ़. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी शुक्रवार को बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान मतदाता सम्मेलन सभा को सम्बोधित करते हुए जोशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा की 240 सीटें आई हैं. कांग्रेस तीन चुनावों में भी इतनी सीटें हासिल नहीं कर पाई. केन्द्र में लगातार तीसरी बार नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से कांग्रेस में छटपटाहट हो रही है. लोकसभा में जिस प्रकार का व्यवहार कर हिन्दू समाज को बदनाम करने और नीचा दिखाने का प्रयास किया जा रहा है, हिन्दू समाज को गालियां दी जा रही हैं, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय भी कांग्रेस ने जनता को बरगलाने और सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रांतियां फैलाने का काम किया था, लेकिन जनता ने मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया. जोशी ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस के नेता पहले भी हिन्दू आतंकवाद कह चुके हैं. क्या उन्हें यह नहीं पता कि कश्मीर में आतंकवादी घटनाएं कौन कर रहा है? संसद, जयपुर, सोमनाथ में आतंकवादी घटनाएं किसने की? घुसपैठियों की तरह देश में आकर कौन विचलित करने का काम कर रहा है. हिन्दू कोई धर्म नहीं एक विचारधारा है, जिसे दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती.

पढ़ें: राहुल गांधी पर बरसे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कहा- राहुल ने हिंदू समाज पर कालिख पोतने का काम किया है - Shekhawat targeted Rahul Gandhi

राजस्थान में पूर्व की कांग्रेस सरकार ने जनता की तरफ ध्यान नहीं दिया और आखिरी के 6 महीनों में ही काम किया. जबकि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने सत्ता में आने के 6 महीनों में संकल्प पत्र के 40 से 45 प्रतिशत से अधिक वादों को पूरा करने के साथ ही जनहित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लेने का काम किया. कांग्रेस ने ईआरसीपी को लेकर प्रदेश की जनता को गुमराह किया, लेकिन भाजपा की सरकार ने काम करते हुए मध्य प्रदेश सरकार के साथ एमओयू किया. शीघ्र ही काम भी शुरू हो जाएगा. कांग्रेस सरकार ने मोदी सरकार की जल जीवन मिशन योजना में भी जमकर भ्रष्टाचार किया. जहां पानी का कोई स्रोत नहीं था, वहां भी टंकी बना दी और पाइपलाइन बिछा दी.

पढ़ें: राहुल गांधी के बयान की गूंज राजस्थान विधानसभा तक, बीजेपी विधायक 'हिंदू हिंसक नहीं हो सकता' लिखा बैनर लपेटकर पहुंचे विधानसभा - protest against rahul gandhi

उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर भाजपा की मजबूती के लिए काम कर रहें हैं. इसलिए आने वाले पंचायत राज चुनाव में सरपंच से लेकर जिला प्रमुख तक भाजपा का कमल खिलाने का संकल्प लेना है. इस अवसर पर मंत्री गौतम दक, जिलाध्यक्ष मिठ्ठू लाल जाट, पूर्व विधायक ललित ओस्तवाल, भूमि विकास बैंक चेयरमैन बद्री लाल जाट सहित जनप्रतिनिधि पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

सीपी जोशी ने साधा कांग्रेस पर निशाना (ETV Bharat Chittorgarh)

चित्तौड़गढ़. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी शुक्रवार को बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान मतदाता सम्मेलन सभा को सम्बोधित करते हुए जोशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा की 240 सीटें आई हैं. कांग्रेस तीन चुनावों में भी इतनी सीटें हासिल नहीं कर पाई. केन्द्र में लगातार तीसरी बार नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से कांग्रेस में छटपटाहट हो रही है. लोकसभा में जिस प्रकार का व्यवहार कर हिन्दू समाज को बदनाम करने और नीचा दिखाने का प्रयास किया जा रहा है, हिन्दू समाज को गालियां दी जा रही हैं, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय भी कांग्रेस ने जनता को बरगलाने और सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रांतियां फैलाने का काम किया था, लेकिन जनता ने मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया. जोशी ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस के नेता पहले भी हिन्दू आतंकवाद कह चुके हैं. क्या उन्हें यह नहीं पता कि कश्मीर में आतंकवादी घटनाएं कौन कर रहा है? संसद, जयपुर, सोमनाथ में आतंकवादी घटनाएं किसने की? घुसपैठियों की तरह देश में आकर कौन विचलित करने का काम कर रहा है. हिन्दू कोई धर्म नहीं एक विचारधारा है, जिसे दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती.

पढ़ें: राहुल गांधी पर बरसे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कहा- राहुल ने हिंदू समाज पर कालिख पोतने का काम किया है - Shekhawat targeted Rahul Gandhi

राजस्थान में पूर्व की कांग्रेस सरकार ने जनता की तरफ ध्यान नहीं दिया और आखिरी के 6 महीनों में ही काम किया. जबकि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने सत्ता में आने के 6 महीनों में संकल्प पत्र के 40 से 45 प्रतिशत से अधिक वादों को पूरा करने के साथ ही जनहित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लेने का काम किया. कांग्रेस ने ईआरसीपी को लेकर प्रदेश की जनता को गुमराह किया, लेकिन भाजपा की सरकार ने काम करते हुए मध्य प्रदेश सरकार के साथ एमओयू किया. शीघ्र ही काम भी शुरू हो जाएगा. कांग्रेस सरकार ने मोदी सरकार की जल जीवन मिशन योजना में भी जमकर भ्रष्टाचार किया. जहां पानी का कोई स्रोत नहीं था, वहां भी टंकी बना दी और पाइपलाइन बिछा दी.

पढ़ें: राहुल गांधी के बयान की गूंज राजस्थान विधानसभा तक, बीजेपी विधायक 'हिंदू हिंसक नहीं हो सकता' लिखा बैनर लपेटकर पहुंचे विधानसभा - protest against rahul gandhi

उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर भाजपा की मजबूती के लिए काम कर रहें हैं. इसलिए आने वाले पंचायत राज चुनाव में सरपंच से लेकर जिला प्रमुख तक भाजपा का कमल खिलाने का संकल्प लेना है. इस अवसर पर मंत्री गौतम दक, जिलाध्यक्ष मिठ्ठू लाल जाट, पूर्व विधायक ललित ओस्तवाल, भूमि विकास बैंक चेयरमैन बद्री लाल जाट सहित जनप्रतिनिधि पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Last Updated : Jul 5, 2024, 11:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.