ETV Bharat / state

बस्तर में दिखा भारत बंद का असर, समाज ने दुकानें कराई बंद, सड़क पर जमे वाहनों के पहिए - Effect of Bharat Bandh - EFFECT OF BHARAT BANDH

Effect of Bharat Bandh सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक निर्णय में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति यानी एससी और एसटी में उपवर्ग बनाने का अधिकार राज्यों को दिया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने की बात भी कही है. कोर्ट के इस फैसले पर बस्तर के समस्त मूल निवासी समाज विरोध में है. कोर्ट के इस फैसले को लेकर 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया है.SCST society observed bandh in Bastar

Effect of Bharat Bandh
बस्तर में दिखा भारत बंद का असर (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 21, 2024, 12:37 PM IST

बस्तर : बस्तर में भारत बंद का बड़ा असर देखने को मिल रहा है. सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक बस्तर बंद रहेगा. बंद को सफल बनाने के लिए सुबह से ही ST, SC और OBC वर्ग के लोग सड़कों पर निकले हैं. समाज के लोग दुकानों को बंद कराते दिख रहे हैं. इसके अलावा गाड़ियों को भी रोका जा रहा है. बंद के दौरान संभागीय मुख्यालय बस्तर में एक विशाल आक्रोश रैली निकाली गई.बस्तर बंद का जायजा ईटीवी भारत ने नेशनल हाइवे में लिया.

बस्तर में दिखा भारत बंद का असर, (ETV Bharat Chhattisgarh)

सड़क पर जमे गाड़ियों के पहिए : जगदलपुर से 15 किलोमीटर दूर केशलूर दो नेशनल हाईवे से जुड़ा है. नेशनल हाइवे 30 जो ओड़िसा, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना को जोड़ता है. वहीं नेशनल हाइवे 63 महाराष्ट्र को जोड़ता है. केशलूर चौक में बड़ी संख्या में बस्तर के मूल निवासी सुबह से मौजूद थे. कुछ देर जाम की स्थित भी बनी थी. इसके बाद चारपहिया निजी वाहन और मोटरसाकिल के अलावा स्वास्थ्य से जुड़ी वाहनों को छोड़ा जा रहा है. वहीं सड़क के दोनों तरह बसें और ट्रकों की लंबी कतार लग गई है. बस्तर बंद को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात जगह जगह किया गया है.

क्या है युवाओं का कहना? : युवाओं के मुताबिक वे अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं. इसलिए बस्तर बंद किए हैं. भीमराव अंबेडकर के संविधान से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके अलावा संविधान संशोधन करने और सुप्रीम कोर्ट अपने आदेश को वापस लेने की मांग भी युवाओं ने की है. बस्तर बंद के दौरान यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि सभी दुकाने बंद हैं. इसलिए घरेलू सामान समेत रोजमर्रा की चीजें नहीं मिलने से लोग परेशान हैं.

छत्तीसगढ़ में भारत बंद का कितना असर ? स्कूल कॉलेज, अस्पताल, बैंक खुले या बंद
21 अगस्त को भारत बंद, सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा पूरा छत्तीसगढ़, निकाली जाएगी आक्रोश रैली
बस्तर बंद आज, आरक्षण में कोटा के विरोध में आदिवासी समाज

बस्तर : बस्तर में भारत बंद का बड़ा असर देखने को मिल रहा है. सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक बस्तर बंद रहेगा. बंद को सफल बनाने के लिए सुबह से ही ST, SC और OBC वर्ग के लोग सड़कों पर निकले हैं. समाज के लोग दुकानों को बंद कराते दिख रहे हैं. इसके अलावा गाड़ियों को भी रोका जा रहा है. बंद के दौरान संभागीय मुख्यालय बस्तर में एक विशाल आक्रोश रैली निकाली गई.बस्तर बंद का जायजा ईटीवी भारत ने नेशनल हाइवे में लिया.

बस्तर में दिखा भारत बंद का असर, (ETV Bharat Chhattisgarh)

सड़क पर जमे गाड़ियों के पहिए : जगदलपुर से 15 किलोमीटर दूर केशलूर दो नेशनल हाईवे से जुड़ा है. नेशनल हाइवे 30 जो ओड़िसा, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना को जोड़ता है. वहीं नेशनल हाइवे 63 महाराष्ट्र को जोड़ता है. केशलूर चौक में बड़ी संख्या में बस्तर के मूल निवासी सुबह से मौजूद थे. कुछ देर जाम की स्थित भी बनी थी. इसके बाद चारपहिया निजी वाहन और मोटरसाकिल के अलावा स्वास्थ्य से जुड़ी वाहनों को छोड़ा जा रहा है. वहीं सड़क के दोनों तरह बसें और ट्रकों की लंबी कतार लग गई है. बस्तर बंद को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात जगह जगह किया गया है.

क्या है युवाओं का कहना? : युवाओं के मुताबिक वे अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं. इसलिए बस्तर बंद किए हैं. भीमराव अंबेडकर के संविधान से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके अलावा संविधान संशोधन करने और सुप्रीम कोर्ट अपने आदेश को वापस लेने की मांग भी युवाओं ने की है. बस्तर बंद के दौरान यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि सभी दुकाने बंद हैं. इसलिए घरेलू सामान समेत रोजमर्रा की चीजें नहीं मिलने से लोग परेशान हैं.

छत्तीसगढ़ में भारत बंद का कितना असर ? स्कूल कॉलेज, अस्पताल, बैंक खुले या बंद
21 अगस्त को भारत बंद, सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा पूरा छत्तीसगढ़, निकाली जाएगी आक्रोश रैली
बस्तर बंद आज, आरक्षण में कोटा के विरोध में आदिवासी समाज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.