छपरा: बिहार के सारण जिला की पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने शिक्षा अधिकारी के अपहरण मामले में पांच और अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही छापेमारी के दौरान पुलिस ने मोबाइल और लैपटॉप भी बरामद किया है.
16 दिसंबर को हुआ था अपहरण: दरअसल, 16 दिसंबर 2023 को हाजीपुर से पटना जाने के क्रम में अपराधियों ने सोनपुर में हाजीपुर शिक्षा विभाग के एडीपीडीसी डॉ उदय कुमार उज्जवल का अपहरण कर लिया था. उनका अपहरण करने के बाद उन्हीं के वाहन से हाजीपुर की तरफ ले जाया गया. जिसके बाद सोनपुर थाना पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया और अधिकारी व उनके वाहन को वैशाली से सकुशल बरामद कर लिया.
सोनपुर थाना में कांड दर्ज: घटना के बाद पुलिस ने उनके लिखित प्रतिवेदन के आधार पर सोनपुर थाना में कांड दर्ज किया गया था. जिसके बाद इस घटना में पांच अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उक्त घटना में अपराधियों के पास से अपहर्ता का मोबाइल लैपटॉप आदि सामान बरामद किया गया है.
मोबाइल एवं लैपटॉप भी बरामद: इस कांड के अनुसंधान के क्रम में तकनीकी विश्लेषण एवं जिला आसूचना इकाई सारण के सहयोग से वैशाली जिला के काजीपुर ओपी क्षेत्र एवं सदर थाना क्षेत्र से अपहरण डॉक्टर उज्जवल कुमार का लूट गया मोबाइल एवं लैपटॉप के साथ पांचों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. इन लुटेरों को पकड़ने में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्ष एवं पुलिस कर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई है.
अपराधियों की हुई पहचान: गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अप्राथमिकी अभियुक्त मनीष कुमार पिता धनील पासवान उर्फ मंडल पासवान निवासी गुरमिया थाना सदर हाजीपुर, अभिषेक कुमार उर्फ छोटू पिता महेश सिंह निवासी गुरमिया थाना सदर हाजीपुर,दीपू कुमार पिता पप्पू पासवान निवासी गुरमिया थाना सदर हाजीपुर, रविकुमार पिता रामप्रवेश पासवान निवासी हरिहरपुर थाना सदर हाजीपुर,चंदन कुमार पिता हिमांशु कुमार निवासी वासुदेवपुर चपुता थाना काजीपुर ओ.पी जिला वैशाली के रूप में हुई है।
इसे भी पढ़े- शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को सोनपुर पुलिस ने किया बरामद, पटना जाते समय हुआ था अपहरण