गया: बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी शनिवार को गया पहुंचे. गया के विष्णुपद मंदिर के समीप स्थित फल्गु नदी में बने रबर डैम का निरीक्षण किया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा दिए बयान का समर्थन किया. उन्होंने साफ कहा कि 'अमित शाह जी ने कोई गलत बात नहीं कही.'
"उन्होंने कोई गलत बात नहीं कही है. जमीन के बदले नौकरी देना समेत कई मामले पहले से न्यायालय में चल रहा है. अगर उन्होंने कहा तो क्या गलत किया है? जो सही है वहीं उन्होंने बोला है. केंद्र की मदद से माफियाओं पर और भी कड़ी काईवाई बिहार सरकार करेगी." -विजय कुमार चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार
'सरकार और करेगी कार्रवाई': विजय चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार केंद्र की मदद से माफियाओं पर और भी कड़ी काईवाई करेगी. उन्होने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं. ऐसे तत्वों के खिलाफ बिहार की सरकार हमेशा कार्यवाई करती है.
क्या है मामलाः बता दें कि शनिवार को पटना में अमित शाह जनसभा में कहा था कि लालू और उनकी पार्टी के लोग बिहार के गरीबों की जमीन कब्जा किया है. गृह मंत्री ने चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि ऐसे भू-माफिया सुधर जाएं नहीं तो अब यहां डबल इंजन की सरकार है. उल्टा टांगकर सीधा कर देंगे.
'शिक्षा के क्षेत्र में हो रहा काम': बिहार में राजभवन और शिक्षा विभाग के टकराव पर कहा कि राज्यभवन और राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के साथ कोई टकराव नहीं है. दोनों मिलकर बिहार में शिक्षा को सुधारने के लिए काम कर रहे हैं. यही वजह है कि आज बिहार शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है.
'शिक्षकों की मांग पर हो रहा काम': लालू प्रसाद यादव के नजदीकी सुभाष यादव को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर कहा कि ईडी किसी को बेवजह परेशान नहीं करती है. ईडी के पास कोई शिकायत मिलती है तब ईडी अपना काम करती है. नियोजक शिक्षकों की मांग पर उन्होंने ने कहा कि उन लोगों को अब विरोध बंद कर देना चाहिए क्योंकि उनकी मांगों पर राज्य सरकार काम कर रही है.
यह भी पढ़ेंः 'कब्जा गिरोह पर कसेगा शिकंजा, भू-माफिया को उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे', पालीगंज में अमित शाह की हुंकार