ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव में नहीं चलेगा बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा, गोगो दीदी योजना भ्रमित करने की कोशिशः वैद्यनाथ राम

झारखंड के चुनावी समर में आरोप-प्रत्यारोप और दावों का दौर जारी है. राज्य के शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम ने भी अपना दावा किया है.

Minister vaidyanath Ram
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 17, 2024, 2:33 PM IST

रांचीः चुनावी बिगुल बजने के साथ ही राज्य में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इन सबके बीच झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम ने विपक्षी दल बीजेपी पर हमला बोलते हुए दावा किया है कि हेमंत सरकार की पुनर्वापसी निश्चित है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में बैद्यनाथ राम ने कहा कि इस चुनाव में ना तो बांग्लादेशी मुद्दा चलेगा और ना ही भाजपा का चुनाव चिन्ह के साथ मोदी की तस्वीर वाली गोगो दीदी योजना. इस चुनाव में सिर्फ और सिर्फ हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धि चलेगी, जिससे जनता लाभान्वित हो रही है.

इंडिया ब्लॉक के पक्ष में माहौलः वैद्यनाथ

ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में बैद्यनाथ राम ने कहा कि इंडिया ब्लॉक के पक्ष में माहौल है और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार ने जो काम किया है उससे जनता प्रभावित है और दोबारा इस सरकार को लाने की तैयारी में है.

झारखंड के शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम से बात करते ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा. (ईटीवी भारत)

बैद्यनाथ राम ने एनडीए पर किया प्रहार

एनडीए पर हमला बोलते हुए वैद्यनाथ राम ने कहा कि जुमलेबाजी को जनता देख चुकी है, आज तक धरातल पर यह नहीं उतरी है.इसलिए उनकी जुमलेबाजी का कोई असर इस चुनाव में नहीं पड़ेगा. बीजेपी की गोगो दीदी योजना से घबराकर सत्तारूढ़ दल के द्वारा मंईया योजना की राशि बढ़ाने के आरोप को खारिज करते हुए वैद्यनाथ राम ने कहा कि हमने और मुख्यमंत्री ने पहले ही कई मंचों पर सार्वजनिक रूप से कहा था कि मंईयां योजना की राशि बढ़ाई जाएगी.

वो करते हैं जुमलेबाजी, हमारा काम धरातल पर

इसी के तहत हमलोगों ने बकायदा कैबिनेट से पास कराकर लोगों को देने का काम किया है, ना कि भाजपा की तरह चुनाव चिन्ह के साथ मोदी की तस्वीर लगा फर्जी फार्म भराकर जनता को दिगभ्रमित किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा का फॉर्म भराने और हमारी घोषणा में जमीन आसमान का फर्क है. वो उनकी जुमलेबाजी है और हमारा काम धरातल पर है.

जनता को भ्रमित करने का आरोप

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से यह मुद्दा उठेगा. आपने कभी देखा है कि जब कोई सरकारी फॉर्म भराया जाता है तो उसमें किसी पार्टी के नेता और उसके चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल होता है. इसके पीछे की वजह लोगों को भ्रमित करना, गुमराह करना और फरेब करना है. इसी वजह से इस तरह का काम किया गया है.

भाजपा को अपने नेताओं पर भरोसा नहीं-वैद्यनाथ

वैद्यनाथ राम ने कहा है कि भाजपा को अपने नेताओं और निष्ठावान कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं रह गया है. इस वजह से वे दूसरे दल के स्थापित नेताओं को मिलाकर उनके भरोसे चुनाव जीतना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा में ना तो अपने भरोसे चुनाव जीतने की ताकत रह गई है और ना ही भरोसा रह गया है.

नहीं चलेगा बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दाःबैद्यनाथ

ईटीवी भारत से खास बातचीत में बीजेपी के बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे को खारिज करते हुए वैद्यनाथ राम ने कहा कि इस चुनाव में यह नहीं चलेगा, क्योंकि झारखंड की भौगोलिक बनावट इस तरह की है कि कोई भी अंतरराष्ट्रीय सीमा इससे सटा हुआ नहीं है.

उन्होंने कहा कि यह भारत सरकार की जिम्मेदारी है कि यदि किसी भी देश के लोग भारत के किसी राज्य में घुसते हैं तो उन्हें रोका जाए, ना कि राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा लोगों को मुख्य मुद्दे से भटकाने की कोशिश करती है. कभी जात-पात के नाम पर तो कभी अन्य मुद्दे पर. भाजपा की यह शुरू से ही इस तरह की नीति रही है, जो झारखंड में चलनेवाला नहीं है. जनता को बरगलाने की कोशिश भाजपा की विफल हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-

कांग्रेस या जेएमएम! झामुमो की परंपरागत सीट मांडू से किस पार्टी का होगा उम्मीदवार, बातचीत में जेपी पटेल छोड़ गए हिंट - Mandu Assembly Seat

पहले केवल बंटी थे, अब बंटी और बबली मिलकर झारखंड की जनता को दे रहे धोखाः अमर बाउरी

बीजेपी को अपने 18 साल के राज में घुसपैठ नजर नहीं आया, यह सब लिलिपुटियन की जमात: सुबोधकांत सहाय

रांचीः चुनावी बिगुल बजने के साथ ही राज्य में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इन सबके बीच झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम ने विपक्षी दल बीजेपी पर हमला बोलते हुए दावा किया है कि हेमंत सरकार की पुनर्वापसी निश्चित है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में बैद्यनाथ राम ने कहा कि इस चुनाव में ना तो बांग्लादेशी मुद्दा चलेगा और ना ही भाजपा का चुनाव चिन्ह के साथ मोदी की तस्वीर वाली गोगो दीदी योजना. इस चुनाव में सिर्फ और सिर्फ हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धि चलेगी, जिससे जनता लाभान्वित हो रही है.

इंडिया ब्लॉक के पक्ष में माहौलः वैद्यनाथ

ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में बैद्यनाथ राम ने कहा कि इंडिया ब्लॉक के पक्ष में माहौल है और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार ने जो काम किया है उससे जनता प्रभावित है और दोबारा इस सरकार को लाने की तैयारी में है.

झारखंड के शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम से बात करते ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा. (ईटीवी भारत)

बैद्यनाथ राम ने एनडीए पर किया प्रहार

एनडीए पर हमला बोलते हुए वैद्यनाथ राम ने कहा कि जुमलेबाजी को जनता देख चुकी है, आज तक धरातल पर यह नहीं उतरी है.इसलिए उनकी जुमलेबाजी का कोई असर इस चुनाव में नहीं पड़ेगा. बीजेपी की गोगो दीदी योजना से घबराकर सत्तारूढ़ दल के द्वारा मंईया योजना की राशि बढ़ाने के आरोप को खारिज करते हुए वैद्यनाथ राम ने कहा कि हमने और मुख्यमंत्री ने पहले ही कई मंचों पर सार्वजनिक रूप से कहा था कि मंईयां योजना की राशि बढ़ाई जाएगी.

वो करते हैं जुमलेबाजी, हमारा काम धरातल पर

इसी के तहत हमलोगों ने बकायदा कैबिनेट से पास कराकर लोगों को देने का काम किया है, ना कि भाजपा की तरह चुनाव चिन्ह के साथ मोदी की तस्वीर लगा फर्जी फार्म भराकर जनता को दिगभ्रमित किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा का फॉर्म भराने और हमारी घोषणा में जमीन आसमान का फर्क है. वो उनकी जुमलेबाजी है और हमारा काम धरातल पर है.

जनता को भ्रमित करने का आरोप

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से यह मुद्दा उठेगा. आपने कभी देखा है कि जब कोई सरकारी फॉर्म भराया जाता है तो उसमें किसी पार्टी के नेता और उसके चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल होता है. इसके पीछे की वजह लोगों को भ्रमित करना, गुमराह करना और फरेब करना है. इसी वजह से इस तरह का काम किया गया है.

भाजपा को अपने नेताओं पर भरोसा नहीं-वैद्यनाथ

वैद्यनाथ राम ने कहा है कि भाजपा को अपने नेताओं और निष्ठावान कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं रह गया है. इस वजह से वे दूसरे दल के स्थापित नेताओं को मिलाकर उनके भरोसे चुनाव जीतना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा में ना तो अपने भरोसे चुनाव जीतने की ताकत रह गई है और ना ही भरोसा रह गया है.

नहीं चलेगा बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दाःबैद्यनाथ

ईटीवी भारत से खास बातचीत में बीजेपी के बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे को खारिज करते हुए वैद्यनाथ राम ने कहा कि इस चुनाव में यह नहीं चलेगा, क्योंकि झारखंड की भौगोलिक बनावट इस तरह की है कि कोई भी अंतरराष्ट्रीय सीमा इससे सटा हुआ नहीं है.

उन्होंने कहा कि यह भारत सरकार की जिम्मेदारी है कि यदि किसी भी देश के लोग भारत के किसी राज्य में घुसते हैं तो उन्हें रोका जाए, ना कि राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा लोगों को मुख्य मुद्दे से भटकाने की कोशिश करती है. कभी जात-पात के नाम पर तो कभी अन्य मुद्दे पर. भाजपा की यह शुरू से ही इस तरह की नीति रही है, जो झारखंड में चलनेवाला नहीं है. जनता को बरगलाने की कोशिश भाजपा की विफल हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-

कांग्रेस या जेएमएम! झामुमो की परंपरागत सीट मांडू से किस पार्टी का होगा उम्मीदवार, बातचीत में जेपी पटेल छोड़ गए हिंट - Mandu Assembly Seat

पहले केवल बंटी थे, अब बंटी और बबली मिलकर झारखंड की जनता को दे रहे धोखाः अमर बाउरी

बीजेपी को अपने 18 साल के राज में घुसपैठ नजर नहीं आया, यह सब लिलिपुटियन की जमात: सुबोधकांत सहाय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.