ETV Bharat / state

भाजपा के दवाब में निर्दलीय विधायकों ने दिया इस्तीफा: रोहित ठाकुर - Himachal BJP - HIMACHAL BJP

हिमाचल प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि निर्दलीय विधायकों के इस्तीफा देने का कोई औचित्य नहीं है. रोहित ठाकुर ने कहा कि निर्दलीय विधायकों ने भाजपा के दबाव में आकर अपना इस्तीफा दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

EDUCATION MINISTER ROHIT THAKUR
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 28, 2024, 6:47 PM IST

शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने हॉर्स ट्रेडिंग की है. इस पूरे प्रकरण के बाद तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफा देने का कोई औचित्य नहीं है. निर्दलीय विधायकों ने भाजपा के दबाव में आकर अपना इस्तीफा दिया है. हिमाचल में लोकसभा सहित विधानसभा उप चुनाव की घोषणा के बाद सियासत गरमाने लगी है. प्रदेश में सियासी घटनाक्रम पल पल बदल रहे हैं.

इस बीच ताजा घटनाक्रम में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर व जगत सिंह नेगी ने तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत दी है. जिसको लेकर शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी रोहित ठाकुर ने तीन निर्दलीय विधायकों को लेकर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने हॉर्स ट्रेडिंग की है. इस पूरे प्रकरण के बाद तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफा देने का कोई औचित्य नहीं है. निर्दलीय विधायकों ने भाजपा के दबाव में आकर अपना इस्तीफा दिया है. ऐसे में निर्दलीय विधायकों ने अपने विधनसभा क्षेत्र की जनता के साथ धोखा किया है. जिसको लेकर मामले की विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की गई है.

रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जनता यह सब स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा का सरकार गिराने का यह गैर लोकतांत्रिक तरीका अन्य राज्यों में कारगर साबित हो सकता है, लेकिन लेकिन हिमाचल में भाजपा की यह कोशिश कभी सफल होने वाली नहीं है.

'सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे'

रोहित ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के जिला प्रभारी और प्रकोष्ठ प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई. जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रतिनिधियों के साथ पार्टी की रणनीति पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव के लिए तैयार है. पार्टी सरकार के एक साल की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएगी. रोहित ठाकुर ने कहा कि एक साल के फाइनेंशियल ईयर में सरकार ने ऐतिहासिक काम किए हैं. इस उपलब्धियों के नाम पर जनता से वोट मांगे जाएंगे.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदा आने के बावजूद सरकार ने बेहतरीन काम किया है. उन्होंने कहा कि आर्थिक संकट के बावजूद प्रदेश सरकार ने अपने स्तर पर 4500 करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा कर प्रभावित परिवारों को बहुत बड़ी राहत दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपदा के समय केंद्र से कोई सहायता नहीं मिली हैं. रोहित ठाकुर ने लोकसभा सहित विधानसभा उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया है.

ये भी पढ़ें- महेश्वर के बाद अब भाजपा नेताओं ने बढ़ाई कंगना की परेशानी, मंडी सीट पर बढ़ रहा असंतुष्ट नेताओं का रोष - Kangana Ranaut

शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने हॉर्स ट्रेडिंग की है. इस पूरे प्रकरण के बाद तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफा देने का कोई औचित्य नहीं है. निर्दलीय विधायकों ने भाजपा के दबाव में आकर अपना इस्तीफा दिया है. हिमाचल में लोकसभा सहित विधानसभा उप चुनाव की घोषणा के बाद सियासत गरमाने लगी है. प्रदेश में सियासी घटनाक्रम पल पल बदल रहे हैं.

इस बीच ताजा घटनाक्रम में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर व जगत सिंह नेगी ने तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत दी है. जिसको लेकर शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी रोहित ठाकुर ने तीन निर्दलीय विधायकों को लेकर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने हॉर्स ट्रेडिंग की है. इस पूरे प्रकरण के बाद तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफा देने का कोई औचित्य नहीं है. निर्दलीय विधायकों ने भाजपा के दबाव में आकर अपना इस्तीफा दिया है. ऐसे में निर्दलीय विधायकों ने अपने विधनसभा क्षेत्र की जनता के साथ धोखा किया है. जिसको लेकर मामले की विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की गई है.

रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जनता यह सब स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा का सरकार गिराने का यह गैर लोकतांत्रिक तरीका अन्य राज्यों में कारगर साबित हो सकता है, लेकिन लेकिन हिमाचल में भाजपा की यह कोशिश कभी सफल होने वाली नहीं है.

'सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे'

रोहित ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के जिला प्रभारी और प्रकोष्ठ प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई. जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रतिनिधियों के साथ पार्टी की रणनीति पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव के लिए तैयार है. पार्टी सरकार के एक साल की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएगी. रोहित ठाकुर ने कहा कि एक साल के फाइनेंशियल ईयर में सरकार ने ऐतिहासिक काम किए हैं. इस उपलब्धियों के नाम पर जनता से वोट मांगे जाएंगे.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदा आने के बावजूद सरकार ने बेहतरीन काम किया है. उन्होंने कहा कि आर्थिक संकट के बावजूद प्रदेश सरकार ने अपने स्तर पर 4500 करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा कर प्रभावित परिवारों को बहुत बड़ी राहत दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपदा के समय केंद्र से कोई सहायता नहीं मिली हैं. रोहित ठाकुर ने लोकसभा सहित विधानसभा उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया है.

ये भी पढ़ें- महेश्वर के बाद अब भाजपा नेताओं ने बढ़ाई कंगना की परेशानी, मंडी सीट पर बढ़ रहा असंतुष्ट नेताओं का रोष - Kangana Ranaut

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.