ETV Bharat / state

ऐसी जिद जिसे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी नहीं कर पाए 'ना', छात्र के साथ पहुंचे उसके घर - MADAN DILAWAR AT STUDENT HOME

बालोतरा में छात्र के साथ मंत्री मदन दिलावर उसके घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की.

छात्र मूलाराम के साथ शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
छात्र मूलाराम के साथ शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (ETV Bharat Balotra)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 14, 2024, 12:12 PM IST

Updated : Dec 14, 2024, 1:27 PM IST

बालोतरा : राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बालोतरा में एक छात्र की जिद को पूरा करने के लिए पहले उसके घर और फिर विद्यालय पहुंचे. शिक्षा मंत्री के साथ अपने बेटे को काफिले में आता देख मां बाप और गांव वालों की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा.

छात्र के साथ फोटो खिंचवाई : दरअसल, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शुक्रवार रात को निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बालोतरा पहुंचे थे ओर रात्रि विश्राम भी यहीं किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री के अपने गांव में आने की सूचना पाकर कक्षा 12वीं का छात्र मूलाराम सुथार और उसका साथी जोराराम मंत्री से मिलने पहुंचे. छात्रों ने मंत्री के स्टाफ से मंत्री से मिलाने का आग्रह किया. रात ज्यादा हो जाने के कारण स्टाफ ने उनको घर जाने और सुबह आने को कहा. छात्र सुबह-सुबह फिर आ गए. स्टाफ ने मंत्री मदन दिलावर से छात्रों को मिलवाया. शिक्षा मंत्री ने उनको प्यार से अपने पास बिठाया और फोटो खींचाई. इसके बाद उन्होंने उनसे मिलने आने का कारण पूछा. इसपर छात्र मूलाराम ने मंत्री से उसके स्कूल में चलने का आग्रह किया. शिक्षा मंत्री ने उसको समझाया कि अर्धवार्षिक परीक्षा प्रारंभ हो गई है हम स्कूल नहीं जाएंगे, लेकिन छात्र जिद करने लगा कि वो शिक्षा मंत्री को अपना स्कूल दिखाएगा.

पढ़ें. मंत्री दिलावर बोले- मैं कोई अर्थशास्त्री नहीं, जो बता सकूं कि महंगाई बढ़ी या घटी

छात्र के घर गए मंत्री : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुड़ीवाड़ा के छात्र मूलाराम की जिद को देखकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने छात्र को समझाया कि तुम्हारी भी परीक्षा है और मैं स्कूल जाऊंगा तो व्यवधान होगा. छात्र फिर भी नहीं माना तो मंत्री ने छात्र का मान रखते हुए कहा कि मैं तुम्हारे घर चलूंगा अगर तुम लेकर चलोगे तो? मूलाराम मंत्री दिलावर की बात से खुश हो गया और उनके साथ उनकी गाड़ी में बैठ कर अपने घर लेकर गया. रास्ते में उसने बाहर से ही अपना स्कूल भी मंत्री दिलावर को दिखाया. घर पर शिक्षा मंत्री का सरकारी काफिला आता देख पूरा परिवार हैरान रह गया. मंत्री मदन दिलावर ने परिजनों के साथ फोटो खिंचवाई और मूलाराम को आशीर्वाद दिया. इसके बाद मंत्री मदन दिलावर फलोदी के लिए रवाना है गए.

बालोतरा : राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बालोतरा में एक छात्र की जिद को पूरा करने के लिए पहले उसके घर और फिर विद्यालय पहुंचे. शिक्षा मंत्री के साथ अपने बेटे को काफिले में आता देख मां बाप और गांव वालों की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा.

छात्र के साथ फोटो खिंचवाई : दरअसल, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शुक्रवार रात को निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बालोतरा पहुंचे थे ओर रात्रि विश्राम भी यहीं किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री के अपने गांव में आने की सूचना पाकर कक्षा 12वीं का छात्र मूलाराम सुथार और उसका साथी जोराराम मंत्री से मिलने पहुंचे. छात्रों ने मंत्री के स्टाफ से मंत्री से मिलाने का आग्रह किया. रात ज्यादा हो जाने के कारण स्टाफ ने उनको घर जाने और सुबह आने को कहा. छात्र सुबह-सुबह फिर आ गए. स्टाफ ने मंत्री मदन दिलावर से छात्रों को मिलवाया. शिक्षा मंत्री ने उनको प्यार से अपने पास बिठाया और फोटो खींचाई. इसके बाद उन्होंने उनसे मिलने आने का कारण पूछा. इसपर छात्र मूलाराम ने मंत्री से उसके स्कूल में चलने का आग्रह किया. शिक्षा मंत्री ने उसको समझाया कि अर्धवार्षिक परीक्षा प्रारंभ हो गई है हम स्कूल नहीं जाएंगे, लेकिन छात्र जिद करने लगा कि वो शिक्षा मंत्री को अपना स्कूल दिखाएगा.

पढ़ें. मंत्री दिलावर बोले- मैं कोई अर्थशास्त्री नहीं, जो बता सकूं कि महंगाई बढ़ी या घटी

छात्र के घर गए मंत्री : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुड़ीवाड़ा के छात्र मूलाराम की जिद को देखकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने छात्र को समझाया कि तुम्हारी भी परीक्षा है और मैं स्कूल जाऊंगा तो व्यवधान होगा. छात्र फिर भी नहीं माना तो मंत्री ने छात्र का मान रखते हुए कहा कि मैं तुम्हारे घर चलूंगा अगर तुम लेकर चलोगे तो? मूलाराम मंत्री दिलावर की बात से खुश हो गया और उनके साथ उनकी गाड़ी में बैठ कर अपने घर लेकर गया. रास्ते में उसने बाहर से ही अपना स्कूल भी मंत्री दिलावर को दिखाया. घर पर शिक्षा मंत्री का सरकारी काफिला आता देख पूरा परिवार हैरान रह गया. मंत्री मदन दिलावर ने परिजनों के साथ फोटो खिंचवाई और मूलाराम को आशीर्वाद दिया. इसके बाद मंत्री मदन दिलावर फलोदी के लिए रवाना है गए.

Last Updated : Dec 14, 2024, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.