करौली. राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर गुरुवार को करौली दौरे पर रहे. यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट को कांग्रेस टूटती हुई नहीं दिख रही. भाजपा पार्टी संगठित है और संगठित ही रहेगी.
भारतीय जनता पार्टी महासमुंद्र है : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि जब तक राम मंदिर नहीं बना, मैं धरती पर ही सोया. पीएम मोदी के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक विकास हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी के कारण देश का विश्व में मान बढ़ा है. इस बार लोकसभा चुनाव में निश्चित ही भाजपा 400 पार के बहुमत के साथ पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाएगी. सांसद राहुल कस्वां के कांग्रेस में शामिल होने के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भाजपा पर तंज कसा था, इसपर मंत्री दिलावर ने कहा कि सचिन पायलट को कांग्रेस टूटती हुई नहीं दिख रही. उनको तो सिर्फ बीजेपी टूटती हुई दिख रही है. भारतीय जनता पार्टी महासमुंद्र है.
पढे़ं. अब राजस्थान के स्कूली छात्रों को पढ़ाया जाएगा महाराणा प्रताप, शिवाजी और वीर सावरकर का पाठ!
भाजपा ने कस्वां परिवार को सब कुछ दिया : उन्होंने कहा कि जिसकी विचारधारा भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से मेल नहीं खा रही, वो सब चले जाएंगे. राहुल कस्वां ने खुद कहा था कि मैं भाजपा की विचारधारा से खुश नहीं था, फिर वो इतने दिनों से पार्टी में क्या कर रहे थे? उनको भाजपा के टिकट पर चुनाव ही नहीं लड़ना चाहिए था. भाजपा ने कस्वां परिवार को सब कुछ दिया है. परिवार से मंत्री बनाया, विधायक बनाया, जिला प्रमुख बनाया, प्रधान बनाया. ऐसे लोगों के बारे में कुछ नहीं कहना है. भारतीय जनता पार्टी संगठित है, संगठित रहेगी. जब तक 140 करोड़ लोगों का आशीर्वाद प्रधानमंत्री मोदी पर है, तब तक भाजपा का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.
मंत्री ने कहा कि कहीं पर रोष नहीं है : माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से बोर्ड परीक्षाओं में सत्रांक देने के मामले पर निकाले गए आदेश के बाद शिक्षक संगठन और विद्यार्थियों ने विरोध किया. इस सवाल पर मंत्री ने कहा कि कहीं पर रोष नहीं है. अधिकांश शिक्षकों ने कहा है कि यह बहुत अच्छा कदम उठाया है. बच्चों को बीच में से 20 अंक दिया जाता है तो इसमें कहीं विरोध नहीं है, लेकिन बच्चों के लिखित परीक्षा में 50% अंक तो आने चाहिए. आदेश में भी यही लिखा है कि जितने प्रतिशत सत्रांक भेजे गए हैं, उसका 50% थ्योरी में तो आना चाहिए.
मजीरे की ताल पर होली गीत का आंनद : करौली पहुंचे मंत्री दिलावर ने कैलादेवी माता और क्षेत्र के प्रसिद्ध आराध्यदेव मदनमोहनजी के दर्शन किए और देश-प्रदेश में खुशहाली की कामना की. इसके बाद मंत्री ने निजी होटल मे कार्यकर्ताओं से संवाद किया और लोकसभा चुनाव की तैयारियों मे जुट जाने का आह्वान किया. मदनमोहन जी दर्शन के दौरान मंत्री होली गायन के मंडली के साथ मजीरे की ताल पर होली गीत का आंनद उठाते नजर आए.