ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्कूली छात्रों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ किया सूर्य नमस्कार, कही ये बड़ी बात - National Voters Day 2024

Madan Dilawar did Surya Namaskar, शिक्षा व पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर गुरुवार को अपनी विधानसभा क्षेत्र रामगंज मंडी में आयोजित नमो नवमतदाता सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पहले खुद सूर्य नमस्कार किया और फिर स्कूली छात्रों व भाजपा कार्यकर्ताओं को सूर्य नमस्कार कराया.

Madan Dilawar did Surya Namaskar
Madan Dilawar did Surya Namaskar
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 25, 2024, 5:05 PM IST

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने किया सूर्य नमस्कार

कोटा. प्रदेश के शिक्षा व पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर गुरुवार को कोटा के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र रामगंज मंडी में नमो नवमतदाता सम्मेलन में शिरकत की. यह आयोजन रामगंज मंडी के इनडोर स्टेडियम में हुआ, जिसमें मंत्री दिलावर ने पहले खुद सूर्य नमस्कार किया और फिर उसके बाद वहां मौजूद स्कूली छात्रों व भाजपा कार्यकर्ताओं को सूर्य नमस्कार कराया.

मंत्री ने युवाओं से की ये अपील : वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिलावर ने कहा कि पीएम मोदी ने नए मतदाताओं को भारत की इकोनॉमी, विकास और अपने कार्यकाल के कीर्तिमानों का ब्यौरा दिया है. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के भारत में नए कीर्तिमान लगातार स्थापित हो रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि आपके एक वोट से भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन सकता है और अंतरिक्ष में नए आयाम स्थापित किए जा सकेंगे. इसीलिए मेरी सभी से विनती है कि आप मतदान करें और सभी युवा मतदाता वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाएं.

इसे भी पढ़ें - स्कूलों में शुरू होगा सूर्य नमस्कार! शिक्षा मंत्री ने कहा सूर्य सप्तमी पर बनाएंगे रिकॉर्ड

इसे भी पढ़ें - सूर्य नमस्कार पर बोले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, इस बार राजस्थान बनाएगा रिकॉर्ड

इसके अलावा दिलावर ने कहा कि 15 फरवरी को प्रदेश के अभी राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में सूर्य जयंती पर सूर्य नमस्कार किया जाएगा. सूर्य नमस्कार कार्यक्रम को लेकर शिक्षा विभाग ने अधिकारियों को निर्देशित किया है, जिसमें शुक्रवार से सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को सूर्य नमस्कार का नियमित अभ्यास करवाया जाएगा. इसके बाद 15 फरवरी को एक साथ पूरा राजस्थान सूर्य नमस्कार कर एक नया रिकॉर्ड बनाएगा.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने किया सूर्य नमस्कार

कोटा. प्रदेश के शिक्षा व पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर गुरुवार को कोटा के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र रामगंज मंडी में नमो नवमतदाता सम्मेलन में शिरकत की. यह आयोजन रामगंज मंडी के इनडोर स्टेडियम में हुआ, जिसमें मंत्री दिलावर ने पहले खुद सूर्य नमस्कार किया और फिर उसके बाद वहां मौजूद स्कूली छात्रों व भाजपा कार्यकर्ताओं को सूर्य नमस्कार कराया.

मंत्री ने युवाओं से की ये अपील : वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिलावर ने कहा कि पीएम मोदी ने नए मतदाताओं को भारत की इकोनॉमी, विकास और अपने कार्यकाल के कीर्तिमानों का ब्यौरा दिया है. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के भारत में नए कीर्तिमान लगातार स्थापित हो रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि आपके एक वोट से भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन सकता है और अंतरिक्ष में नए आयाम स्थापित किए जा सकेंगे. इसीलिए मेरी सभी से विनती है कि आप मतदान करें और सभी युवा मतदाता वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाएं.

इसे भी पढ़ें - स्कूलों में शुरू होगा सूर्य नमस्कार! शिक्षा मंत्री ने कहा सूर्य सप्तमी पर बनाएंगे रिकॉर्ड

इसे भी पढ़ें - सूर्य नमस्कार पर बोले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, इस बार राजस्थान बनाएगा रिकॉर्ड

इसके अलावा दिलावर ने कहा कि 15 फरवरी को प्रदेश के अभी राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में सूर्य जयंती पर सूर्य नमस्कार किया जाएगा. सूर्य नमस्कार कार्यक्रम को लेकर शिक्षा विभाग ने अधिकारियों को निर्देशित किया है, जिसमें शुक्रवार से सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को सूर्य नमस्कार का नियमित अभ्यास करवाया जाएगा. इसके बाद 15 फरवरी को एक साथ पूरा राजस्थान सूर्य नमस्कार कर एक नया रिकॉर्ड बनाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.