जयपुर. राजस्थान विधानसभा में सोमवार को भजनलाल सरकार के पहले पूर्णकालिक बजट पर वाद-विवाद हुआ. इस दौरान लक्ष्मणगढ़ विधायक व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इसके बाद विपक्ष के विधायक हंगामा करने लगे और सीधे वेल में उतर आए. दरअसल, जब गोविंद सिंह डोटासरा बजट पर अपने विचार रख रहे थे, तभी शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने टिप्पणी कर दी. उन्होंने कहा कि उनके पास कागज तैयार है. अब आप को जेल जाना होगा. शिक्षा मंत्री की इस टिप्पणी पर सदन में हंगामा शुरू हो गया. विपक्ष के सदस्य हंगामा करते हुए वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे. इस पर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने सख्त चेतावनी दी. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मदन दिलावर के बयान को सदन की कार्रवाई से हटाने की मांग की. इस पर स्पीकर ने समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
भाजपा ने हमारे बजट को किया रिपोलिश : बजट पर बोलते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमारी सरकार के बजट को रिपालिश किया है. डोटासरा ने कहा कि आपने सिर्फ इसमें एक परिवर्तन किया है कि उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दीया कुमारी का बजट भाषण, जो इतिहास में कभी नहीं हुआ. उपमुख्यमंत्री वित्त कोई पोस्ट नहीं होती है. इस दौरान भाजपा विधायकों के विरोध करने पर डोटासरा ने कहा कि आपके कहने से बाबू नहीं लगता, आप क्यों चिल्ला रहे हो?
इसे भी पढ़ें - SOG करेगी रामबाग गोल्फ क्लब अनियमितताओं की जांच, विधानसभा में UDH मंत्री ने की घोषणा
डबल नहीं ये चार इंजन की सरकार : डोटासरा ने कहा कि आप लोग कहते हैं कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. हम कहते हैं कि यह डबल इंजन की नहीं, बल्कि चार इंजन की सरकार है. एक इंजन मुख्यमंत्री का, दूसरा इंजन पूर्व मुख्यमंत्री का, तीसरा इंजन आरएसएस का और चौथा इंजन ब्यूरोक्रेसी का है. डोटासरा ने कहा कि चारों इंजन चार अलग-अलग दिशाओं में खींच रहे हैं. अब धूं-धूं कर ये इंजन बैठने वाले हैं.
सदन में उठा भरतपुर और भादरा उपचुनाव का मुद्दा : डोटासरा ने कहा कि यह सरकार वन स्टेट, वन इलेक्शन की बात कर रही है, लेकिन ये सरकार पंचायती राज के उपचुनाव से डर रही है. भरतपुर में जिला प्रमुख का और भादरा में नगर पालिकाध्यक्ष का उपचुनाव नहीं करवाया गया. डोटासरा ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि जनहित की योजना बंद नहीं होगी. हरियाणा और राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम बराबर होंगे, लेकिन अभी तक क्या हुआ?