झालावाड़: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को अपने व्यवहार में सुधार की नसीहत दी. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उनसे मिलकर जिला कलेक्टर के व्यवहार की शिकायत की थी.
कार्यकर्ताओं ने शहर के न्यू ब्लॉक मैदान पर अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंपा था. इस पर मंत्री ने वहां मौजूद एडीएम सत्यनारायण आमेठा से पूरे मामले की जानकारी ली और खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए. उन्होंने जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को लोगों के साथ अच्छे बर्ताव करने की नसीहत भी दी. दिलावर ने कहा कि खेल का मैदान सरकार की प्रॉपर्टी है, उस पर कोई व्यवसाय नहीं किया जा सकता. ऐसे में वहां पर वर्षों से असमाजिक तत्वों का जमावड़ा गंभीर विषय है.
पढ़ें: मदन दिलावर ने डोटासरा को बताया रावण, कहा - लोकसभा चुनाव में 4-5 सीट क्या जीते, आ गया अहंकार
उन्होंने कहा कि पूर्व में खेल मैदान को खाली कराकर शिक्षा विभाग को सौंपा गया था, लेकिन अतिक्रमियों ने इस पर फिर से कब्जा कर लिया. उन्होंने जिला प्रशासन को खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त करवाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा कि यहां फिर से कब्जा किया जाता है तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जिला कलेक्टर को भी आगाह किया कि वह अपना व्यवहार लोंगो के साथ ठीक रखें. बता दें कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शुक्रवार को राजस्थान जन अभाव अभियोग के पूर्व अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार को उनके निवास स्थान पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.