लखनऊ : टैक्स चोरी करने के मामले में ईडी ने सहारनपुर स्थित देशी शराब कंपनी की 7 करोड़ 31 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली. यह संपत्ति टपरी के युसूफपुर में स्थित कोआपरेटिव कंपनी लि.(सीसीएल) की थी. प्रबंधक और कर्मचारी एक ही गेट पास व इनवाइस पर 2 गाड़ी शराब बाहर निकाल रहे थे. इससे करोड़ों की टैक्स की चोरी हो रही थी. एजेंसी इससे पहले भी इस फक्ट्री की 27 करोड़ 42 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है.
दरअसल, वर्ष 2021 में एसटीएफ को देशी शराब फैक्ट्री कोआपरेटिव कंपनी लि.(सीसीएल) में करोड़ों के टैक्स चोरी करने की शिकायत मिली थी. एसटीएफ ने फैक्ट्री छापेमारी की तो संचालक व अधिकांश कर्मचारी फरार हो गए. इसके बाद सहारनपुर में इस फैक्ट्री के अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. जांच में सामने आया था कि फैक्ट्री के संचालक आबकारी विभाग के अफसरों और कर्मचारियों की मिलीभगत से यह टैक्स चोरी कर रहे थे. कई ट्रांसपोर्टर भी उनका साथ दे रहे थे.
ED, Lucknow has provisionally attached immovable properties worth Rs. 7.31 Crore in the form of agricultural lands admeasuring 3.345 hectares, duly approved for industrial use, situated at village Yusufpur Mustakam, Saharanpur pertaining to Liquor Manufacturing Unit viz. M/s…
— ED (@dir_ed) September 27, 2024
टैक्स चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भी अपनी जांच शुरू कर दी थी. ईडी के प्रवक्ता ने बताया कि जानकारी मिली थी कि 3:35 हेक्टेयर की यह कृषि योग्य भूमि सहारनपुर के गांव यूसुफपुर मुस्तकम गांव में है. इसे औद्योगिक इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी गई थी. मौजूदा समय इसकी बाजरू कीमत करीब 7.31 करोड़ थी. मुकदमे के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की थी. जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर ईडी तीन बार जब्तीकरण कि कार्रवाई कर चुकी है. अब तक हुई कुर्क की कार्रवाई में 34 करोड़ 73 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें : ईडी की बड़ी कार्रवाई, यू-ट्यूबर एल्विश यादव और पंजाबी गायक राहुल फाजिलपुरिया की 55 लाख की संपत्ति जब्त