ETV Bharat / state

एक महीने में ही टेंडर कमीशन से मंत्री आलमगीर आलम ने कमाए 123 लाख रुपये! जानें, किस कंपनी से मिला कितना हिस्सा - ED disclosure - ED DISCLOSURE

Minister Alamgir Alam earned Rs 123 lakh through tender commission. झारखंड में टेंडर कमीशन घोटाला मामले में ईडी ने बड़ा खुलासा किया है. जिसमें मंत्री आलमगीर आलम को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. जिसमें टेंडर कमीशन के जरिये एक महीने में ही मंत्री ने 123 लाख की कमाई की.

ED reveals regarding minister Alamgir Alam on tender commission scam case in Jharkhand
मंत्री आलमगीर आलम और बरामद कैश की तस्वीर (फाइल) (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 21, 2024, 10:45 PM IST

रांचीः झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग में एक महीने में ही 123 लाख रुपये तक की अवैध वसूली की जाती थी. ईडी ने कोर्ट को जो दस्तावेज सौंपे हैं उनसे आलमगीर आलम को एक महीने में ही करोड़ों की राशि मिलने की बात का उल्लेख किया गया है.

फिक्स थी कमीशन की राशि

ग्रामीण विकास विभाग में नीचे से लेकर ऊपर के कर्मचारियों के साथ साथ मंत्री को ठेकों में कितना कमीशन मिलना था, यह पहले से ही तय रहता था. मंगलवार को ईडी ने कोर्ट को जो दस्तावेज सौंपे हैं, उसमें ठेकों के लिए एलओए (लेटर आफ एक्सेप्टेशन) जारी होने पर ही कमीशन मिलने की जानकारी दी गई है. ईडी ने बताया है कि इसी साल जनवरी महीने में ही
मात्र 25 छोटे-छोटे ठेकों के जरिये ही मंत्री आलमगीर आलम को 123 लाख रुपये कमीशन के तौर पर मिले हैं. इसका जिक्र बरामद डायरी के एक पन्ने में किया गया है.

जानिए किस-किस कंपनी को मिला ठेका, मंत्री की हिस्सेदारी कितनी

ईडी ने कोर्ट के सामने मंत्री आलमगीर आलम को किन-किन कंपनियों से कितना कमीशन मिला इसकी भी पूरी जानकारी दी है. जैसे तेजप्रताप सिंह चतरा कंपनी को 119.078 लाख के काम का आवंटन हुआ, जिसमें 3.40 लाख का कमीशन उठा, इसमें 1.53 लाख मंत्री को कमीशन मिला. इसी तरह अनूप कुमार जायसवाल को मिले टेंडर में 8.84 लाख, अफजल अंसारी धनबाद को मिले टेंडर में 2.02 लाख, मनोज कुमार सिंह के टेंडर में 3.62 लाख, भीम चंद्र सिंह के टेंडर में 2.22 लाख का कमीशन दिया गया.

इसी प्रकार अरविंद यादव गढ़वा के टेंडर में 4.14 लाख, मां कंस्ट्रक्शन को मिले टेंडर में 11.07 लाख, टुनटुन कुमार राय को मिले टेंडर में 2.52 लाख व 1.70 लाख, राजीव इंटरप्राइजेज गोड्डा को मिले टेंडर में 3.69 लाख, राजीव रंजन प्रोजेक्ट को मिले टेंडर में 2.16 लाख, जेडी एंड संस इस्ट को मिले टेंडर में 4 लाख, कर्मप्रधान टेक्नो को मिले टेंडर में 3.62 लाख, सुभाष पांडेय देवघर के टेंडर में 4.67 लाख, श्रीकृष्णा इंटरप्राइजेज के टेंडर में 3.28 लाख की रकम बतौर कमीशन दी गयी.

वहीं कुमार एंड राय के टेंडर में 11.39 लाख, टिया कॉन टेक प्राइवेट लिमिटेड के टेंडर में 6.25 लाख, एबीसी कंस्ट्रक्शन पाकुड़ के टेंडर में 15.34 लाख, कुमार कंस्ट्रक्शन के टेंडर में 4.78 लाख, अमित कंस्ट्रक्शन को मिले ठेके में 3.15 लाख, विक्की कंस्ट्रक्शन के ठेके में 1.01 लाख, कुमार कंस्ट्रक्शन के ठेके में 5.89 लाख, यासीन कंस्ट्रक्शन के ठेके में 4.95 लाख रुपये का कमीशन मंत्री आलमगीर आलम को दिया गया.

इसी तरह अशरफ कंस्ट्रक्शन नाम की कंपनी को 9 जनवरी को काम मिला था, जिसमें 282.177 लाख रुपये के टेंडर में 8.40 करोड़ रुपये कमीशन मिले, जिसमें मंत्री आलमगीर आलम को 3.78 करोड़ मिले. शिव कंस्ट्रक्शन को 891.594 के ठेकों के आवंटन में 20.50 लाख का कमीशन उठाया गया, जिसमें मंत्री को 9.22 लाख रुपये का कमीशन दिया गया. ईडी ने जो दस्तावेज कोर्ट में दिए हैं, उसके अनुसार कुल 223.77 लाख रुपये की उगाही 9-19 जनवरी तक जारी इन 25 टेंडरों में की गई. जिसमें 123.20 लाख रुपये का कमीशन मंत्री आलमगीर आलम को दिया गया.

इसे भी पढ़ें- संजीव लाल और जहांगीर को पीएमएलए कोर्ट के न्यायाधीश के ज्यूडिशियल आवास में किया गया पेश, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल - Tender Commission Scam

इसे भी पढ़ें- पीए और पैसों का 'आलम'! संजीव लाल के बयान ने मंत्री को पहुंचाया सलाखों के पीछे - Cash Recovery Case

इसे भी पढ़ें- आलमगीर आलम के पूर्व ओएसडी संजीव लाल और नौकर जहांगीर को कोर्ट में किया गया पेश, ईडी को मिली तीन दिनों की रिमांड - Sanjeev Lal On ED Remand

रांचीः झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग में एक महीने में ही 123 लाख रुपये तक की अवैध वसूली की जाती थी. ईडी ने कोर्ट को जो दस्तावेज सौंपे हैं उनसे आलमगीर आलम को एक महीने में ही करोड़ों की राशि मिलने की बात का उल्लेख किया गया है.

फिक्स थी कमीशन की राशि

ग्रामीण विकास विभाग में नीचे से लेकर ऊपर के कर्मचारियों के साथ साथ मंत्री को ठेकों में कितना कमीशन मिलना था, यह पहले से ही तय रहता था. मंगलवार को ईडी ने कोर्ट को जो दस्तावेज सौंपे हैं, उसमें ठेकों के लिए एलओए (लेटर आफ एक्सेप्टेशन) जारी होने पर ही कमीशन मिलने की जानकारी दी गई है. ईडी ने बताया है कि इसी साल जनवरी महीने में ही
मात्र 25 छोटे-छोटे ठेकों के जरिये ही मंत्री आलमगीर आलम को 123 लाख रुपये कमीशन के तौर पर मिले हैं. इसका जिक्र बरामद डायरी के एक पन्ने में किया गया है.

जानिए किस-किस कंपनी को मिला ठेका, मंत्री की हिस्सेदारी कितनी

ईडी ने कोर्ट के सामने मंत्री आलमगीर आलम को किन-किन कंपनियों से कितना कमीशन मिला इसकी भी पूरी जानकारी दी है. जैसे तेजप्रताप सिंह चतरा कंपनी को 119.078 लाख के काम का आवंटन हुआ, जिसमें 3.40 लाख का कमीशन उठा, इसमें 1.53 लाख मंत्री को कमीशन मिला. इसी तरह अनूप कुमार जायसवाल को मिले टेंडर में 8.84 लाख, अफजल अंसारी धनबाद को मिले टेंडर में 2.02 लाख, मनोज कुमार सिंह के टेंडर में 3.62 लाख, भीम चंद्र सिंह के टेंडर में 2.22 लाख का कमीशन दिया गया.

इसी प्रकार अरविंद यादव गढ़वा के टेंडर में 4.14 लाख, मां कंस्ट्रक्शन को मिले टेंडर में 11.07 लाख, टुनटुन कुमार राय को मिले टेंडर में 2.52 लाख व 1.70 लाख, राजीव इंटरप्राइजेज गोड्डा को मिले टेंडर में 3.69 लाख, राजीव रंजन प्रोजेक्ट को मिले टेंडर में 2.16 लाख, जेडी एंड संस इस्ट को मिले टेंडर में 4 लाख, कर्मप्रधान टेक्नो को मिले टेंडर में 3.62 लाख, सुभाष पांडेय देवघर के टेंडर में 4.67 लाख, श्रीकृष्णा इंटरप्राइजेज के टेंडर में 3.28 लाख की रकम बतौर कमीशन दी गयी.

वहीं कुमार एंड राय के टेंडर में 11.39 लाख, टिया कॉन टेक प्राइवेट लिमिटेड के टेंडर में 6.25 लाख, एबीसी कंस्ट्रक्शन पाकुड़ के टेंडर में 15.34 लाख, कुमार कंस्ट्रक्शन के टेंडर में 4.78 लाख, अमित कंस्ट्रक्शन को मिले ठेके में 3.15 लाख, विक्की कंस्ट्रक्शन के ठेके में 1.01 लाख, कुमार कंस्ट्रक्शन के ठेके में 5.89 लाख, यासीन कंस्ट्रक्शन के ठेके में 4.95 लाख रुपये का कमीशन मंत्री आलमगीर आलम को दिया गया.

इसी तरह अशरफ कंस्ट्रक्शन नाम की कंपनी को 9 जनवरी को काम मिला था, जिसमें 282.177 लाख रुपये के टेंडर में 8.40 करोड़ रुपये कमीशन मिले, जिसमें मंत्री आलमगीर आलम को 3.78 करोड़ मिले. शिव कंस्ट्रक्शन को 891.594 के ठेकों के आवंटन में 20.50 लाख का कमीशन उठाया गया, जिसमें मंत्री को 9.22 लाख रुपये का कमीशन दिया गया. ईडी ने जो दस्तावेज कोर्ट में दिए हैं, उसके अनुसार कुल 223.77 लाख रुपये की उगाही 9-19 जनवरी तक जारी इन 25 टेंडरों में की गई. जिसमें 123.20 लाख रुपये का कमीशन मंत्री आलमगीर आलम को दिया गया.

इसे भी पढ़ें- संजीव लाल और जहांगीर को पीएमएलए कोर्ट के न्यायाधीश के ज्यूडिशियल आवास में किया गया पेश, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल - Tender Commission Scam

इसे भी पढ़ें- पीए और पैसों का 'आलम'! संजीव लाल के बयान ने मंत्री को पहुंचाया सलाखों के पीछे - Cash Recovery Case

इसे भी पढ़ें- आलमगीर आलम के पूर्व ओएसडी संजीव लाल और नौकर जहांगीर को कोर्ट में किया गया पेश, ईडी को मिली तीन दिनों की रिमांड - Sanjeev Lal On ED Remand

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.